scorecardresearch
Monday, 20 January, 2025
होमदेशममता ने पश्चिम बंगाल के मंत्री जाकिर हुसैन पर बम से हमले को बताया साजिश, जांच CID को सौंपी

ममता ने पश्चिम बंगाल के मंत्री जाकिर हुसैन पर बम से हमले को बताया साजिश, जांच CID को सौंपी

ममता बनर्जी ने कहा कि रेलवे जिम्मेदारी से नहीं बच सकता यह राज्य के अंतर्गत नहीं आता है. आरपीएफ का कोई जवान इस वक्त मौजूद नहीं था.

Text Size:

नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने जाकिर हुसैन पर बुधवार को बम से किए गए हमले को साजिश का हिस्सा बताया है. घटना की जांच को सीआईडी, सीआईएफ और एसटीएफ को सौंपा है.

ममता ने कहा कि रेलवे जिम्मेदारी से नहीं बच सकता यह राज्य के अंतर्गत नहीं आता है. आरपीएफ का कोई जवान इस वक्त मौजूद नहीं था.

वहीं सीएम ममता बनर्जी जाकिर हुसैन से मिलने उस अस्पताल गई जहां उनका इलाज चल रहा है.

ममता बनर्जी ने कहा कि राज्य के मंत्री जाकिर हुसैन पर हमला रेलवे परिसर में हुआ, इसलिए केन्द्रीय उपक्रम की जवाबदेही बनती है.

उन्होंने कहा हादसा एक रेलवे स्टेशन पर हुआ, स्थानीय लोगों द्वारा बताया गया कि बम को दूर से विस्फोट किया गया.

उन्होंने कहा कि रेलवे जिम्मेदारी से नहीं बच सकता यह राज्य के अंतर्गत नहीं आता है. आरपीएफ का कोई जवान इस वक्त मौजूद नहीं था.

सीएम ने आगे कहा कि कुछ लोग जाकिर हुसैन पर दबाव बना रहे हैं कि वह उनकी पार्टी में शामिल हों, जिससे उन्होंने मना कर दिया. वह एक बड़े उद्योगपति हैं, वह बीड़ी का कारखाना चलाते हैं, जिसमें लाखों लोग काम करते हैं. हर बार वह 30/40 लोगों से घिरे होते हैं, इसलिए उन्होंने (दोषियों ने) उसे गोली मारने की कोशिश नहीं की.

राज्य के मंत्री फिरहाद हकीम ने बताया कि हुसैन को बृहस्पतिवार की सुबह एसएसकेएम अस्पताल लाया गया और उन्हें ‘ट्रॉमा सेंटर इकाई’ में भर्ती कराया गया है. उनके इलाज के लिए एक चिकित्सकीय बोर्ड का भी गठन किया गया है.

मुख्यममंत्री ममता बनर्जी और तृणमूल के अन्य वरिष्ठ नेता भी हुसैन के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी हासिल करने सरकारी अस्पताल पहुंचे थे.

हकीम ने कहा, ‘हुसैन को ‘ट्रॉमा सेंटर इकाई’ में भर्ती कराया गया है. उनके इलाज के लिए एक चिकित्सकीय बोर्ड का भी गठन किया गया है. उनकी हालत अब स्थिर है उनकी उंगलियों और पैर में चोट आई है.’

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि जांच सीआईडी का सौंप दी गई हैं. एक फॉरेंसिक दल सुबह घटनास्थल भी गया था.

अधिकारी ने ‘बताया कि श्रम राज्य मंत्री हुसैन बुधवार को स्टेशन के 2 नंबर प्लेटफॉर्म पर रात करीब 10 बजे कोलकाता जाने वाली ट्रेन का इंतजार कर रहे थे, जब उन पर हमला हुआ.

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा, ‘यह घटना दिखाती है कि पश्चिम बंगाल मंत्रियों के लिए भी सुरक्षित नहीं है. सरकार कानून एवं व्यवस्था कायम रखने में नाकाम है.’

रेलवे स्टेशन पर बम से किया गया हमला

बता दें कि पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में निमटीटा रेलवे स्टेशन पर अज्ञात हमलावरों द्वारा बम से किये गए हमले में राज्य के मंत्री जाकिर हुसैन गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. पुलिस ने ये जानकारी दी है.

उन्होंने बताया कि मंत्री के साथ मौजूद कम से कम दो और लोग भी इस हमले में घायल हुए हैं.

पश्चिम बंगाल पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि श्रम राज्य मंत्री हुसैन स्टेशन के 2 नंबर प्लेटफॉर्म पर रात करीब 10 बजे कोलकाता जाने वाली ट्रेन का इंतजार कर रहे थे, तभी उन पर हमला हुआ.

उन्होंने बताया कि मुर्शिदाबाद जिले के जंगीपुरा से विधायक और दो अन्य लोगों को जंगीपुरा उप संभागीय अस्पताल ले जाया गया.

अस्पताल में एक अधिकारी ने बताया कि मंत्री को पैरों और पेट के निचले हिस्से में चोटें आई है.

तृणमूल के नेता एवं वरिष्ठ मंत्री मलय घटक ने इस हमले के लिए ‘पार्टी के राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों को’ जिम्मेदार ठहराया है, जबकि तृणमूल से निष्कासित किए गए एवं मुर्शिदाबाद जिला परिषद के सभाधिपति मुशर्रफ हुसैन ने दावा किया कि यह पार्टी के बीच आंतरिक कलह का नतीजा है.

पश्चिम बंगाल में इस साल अप्रैल-मई में चुनाव होने वाले हैं.

(दिप्रिंट की मधुपर्णादास और भाषा के इनपुट्स के साथ)

share & View comments