बेंगलुरु, 30 दिसंबर (भाषा) कर्नाटक सरकार ने ठेकेदार की आत्महत्या मामले में जांच का जिम्मा अपराध अन्वेषण विभाग (सीआईडी) को सौंप दिया है। राज्य के गृह मंत्री जी. परमेश्वर ने सोमवार को यह जानकारी दी।
परमेश्वर ने यहां पत्रकारों से कहा, ‘‘भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने इस मामले में ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज मंत्री प्रियंक खरगे के खिलाफ आरोप लगाया है। हमने मामला सीआईडी को सौंप दिया है।’’
ठेकेदार सचिन पांचाल ने 26 दिसंबर को बिदर जिले में एक ट्रेन के आगे लेट कर कथित रूप से आत्महत्या कर ली थी।
अपने सुसाइड नोट में उसने प्रियंक खरगे के करीबी सहयोगी राजू कपनूर पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया था।
उसने आरोप लगाया था कि कपनूर ने उसे एक करोड़ रुपये नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी थी। हालांकि कपनूर ने इन आरोपों से इनकार किया है।
प्रियंक खरगे ने भी कहा है कि इस मामले में उनकी कोई भूमिका नहीं है क्योंकि सुसाइड नोट में उनका नाम नहीं है। उन्होंने सच सामने लाने के लिए मामले में जांच की मांग की है।
भाषा सुरभि नोमान
नोमान
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.