मुंबई : महाराष्ट्र के अपराध अन्वेषण विभाग (सीआईडी) ने पूर्व में मुंबई अपराध शाखा में पदस्थ रहे चुके दो पुलिस अधिकारियों को सोमवार को गिरफ्तार किया. इन दोनों पुलिस अधिकारियों और मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह के खिलाफ मरीन ड्राइव थाने में जबरन वसूली का मामला दर्ज है.
एक अधिकारी ने बताया कि इन दो अधिकारियों में से एक पुलिस अधीक्षक नंदकुमार गोपाले खंडाला पुलिस प्रशिक्षण केंद्र में पदस्थ हैं और पुलिस निरीक्षक आशा कोरके नैगांव में पदस्थ हैं.
रियल एस्टेट कारोबारी श्यामसुंदर अग्रवाल ने 22 जुलाई को इनके खिलाफ जबरन वसूली का मामला दर्ज करवाया था. यह गिरफ्तारी इसी सिलसिले में की गई है. प्राथमिकी में परमबीर सिंह समेत सात लोगों के नाम हैं.