scorecardresearch
बुधवार, 21 मई, 2025
होमदेशक्रिस्टोफर डॉयल ‘महाभारत क्वेस्ट’ श्रृंखला की तीसरी किताब लेकर आए

क्रिस्टोफर डॉयल ‘महाभारत क्वेस्ट’ श्रृंखला की तीसरी किताब लेकर आए

Text Size:

नयी दिल्ली, 13 नवंबर (भाषा) लेखक क्रिस्टोफर सी डॉयल ‘महाभारत क्वेस्ट’ श्रृंखला की तीसरी पुस्तक लेकर आए हैं जिसमें उन्होंने विज्ञान को इतिहास और महाकाव्य के एक रहस्य के साथ जोड़ा है।

‘वेस्टलैंड बुक्स’ द्वारा प्रकाशित किताब ‘द खांडवप्रस्थ कॉन्सपिरेसी’ का 28 नवंबर को विमोचन किया जायेगा।

‘द अलेक्जेंडर सीक्रेट’ (2014) और ‘द सीक्रेट ऑफ द ड्र्यूड्स’ (2016) ‘महाभारत क्वेस्ट’ श्रृंखला की दो अन्य पुस्तकें हैं।

अपनी नई पुस्तक के बारे में डॉयल ने कहा, “महाभारत की व्याख्या करने के लिए मैं हमेशा वास्तविक विज्ञान का उपयोग करने की संभावना से रोमांचित रहा हूं। मुझे उम्मीद है कि यह पुस्तक मेरे पाठकों को रोमांचित करेगी।’’

भाषा जितेंद्र देवेंद्र

देवेंद्र

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments