scorecardresearch
Sunday, 6 October, 2024
होमदेशईसाई समूह ने मिजोरम में दुनिया का सबसे बड़ा चर्च बनाने की घोषणा की

ईसाई समूह ने मिजोरम में दुनिया का सबसे बड़ा चर्च बनाने की घोषणा की

Text Size:

आइजोल, पांच अप्रैल (भाषा) मिजोरम के एक ईसाई समूह ने दावा किया है कि वह राज्य के सेरछिप जिले में दुनिया का सबसे बड़ा चर्च बनाएगा।

धार्मिक समूह के प्रमुख के मुताबिक प्रस्तावित चर्च के भवन का निर्माण 23,809.52 वर्ग मीटर क्षेत्र पर किया जाएगा। इस चर्च का निर्माण वेटिकन सिटी में दुनिया के सबसे बड़े चर्च सेंट पीटर्स बेसिलिका के क्षेत्र से 809.52 वर्ग मीटर अधिक भूमि पर किया जाएगा।

रेव डॉ ज़ाइछावना हलावंडो ने कहा कि ‘ज़ोफेट पाथियन बियाकिनपुई’ (मिजोरम के सभी लोगों के लिए सबसे बड़ा चर्च) यहां से लगभग 87 किलोमीटर दूर थेनज़ोल शहर में स्थापित किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि प्रस्तावित चर्च के क्षेत्र की लंबाई-चौड़ाई 270 फुट होगी और इसकी ऊंचाई 177 फुट होगी। चर्च के भवन में 30 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी जबकि परिसर को मिलाकर करीब 70 हजार लोग बैठ सकेंगे।

भाषा रवि कांत नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments