चंडीगढ़, तीन मई (भाषा) पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शनिवार को युवाओं से आग्रह किया कि वे गानों से मादक पदार्थों को बढ़ावा देने वाले गायकों के बजाय मिल्खा सिंह जैसे खिलाड़ियों को अपने आदर्श के रूप में चुनें।
आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता मान ने पंजाब के राज्यपाल और चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद कटारिया द्वारा शुरू किए गए मादक पदार्थ रोधी अभियान ‘वॉक फॉर ड्रग फ्री चंडीगढ़’ के दौरान एक सभा को संबोधित करते हुए यह टिप्पणी की।
इस अवसर पर हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी भी मौजूद थे।
मान ने मादक पदार्थों के खिलाफ अपनी सरकार के ‘युद्ध नशियां विरुद्ध’ अभियान के बारे में बात की और कहा कि तस्करों एवं विक्रेताओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है।
मुख्यमंत्री ने दावा किया, ‘इस अभियान का बहुत अच्छा प्रभाव पड़ा है।’
उन्होंने कहा, ‘मादक पदार्थों को बढ़ावा देने वाले गीत गाने वाले गायकों को अपना आदर्श न बनाएं। मिल्खा सिंह, भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर, हॉकी टीम की कप्तान हरमनप्रीत सिंह जैसे खिलाड़ियों को अपने आदर्श के रूप में चुनें।’
बाद में पत्रकारों से बातचीत में मान ने कटारिया को उनकी पहल के लिए बधाई दी।
उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि इस अभियान को जन आंदोलन में बदला जाना चाहिए।
सैनी ने अपने संबोधन के दौरान मादक पदार्थों के खिलाफ लड़ाई में लोगों से समर्थन मांगा।
उन्होंने कहा, ‘समाज को इस बुराई के खिलाफ आगे आना होगा। गैर-सरकारी संगठनों, व्यापारी संगठनों और अन्य नागरिकों को घर-घर जाकर मादक पदार्थों के खिलाफ जागरूकता फैलानी चाहिए। हम मिलकर इस समस्या को खत्म कर सकते हैं।’
भाषा
शुभम पारुल
पारुल
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.