scorecardresearch
Wednesday, 17 December, 2025
होमदेशचिरंजीवी को ब्रिटेन के हाउस ऑफ कॉमन्स में ‘लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड’ मिला

चिरंजीवी को ब्रिटेन के हाउस ऑफ कॉमन्स में ‘लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड’ मिला

Text Size:

नयी दिल्ली, 20 मार्च (भाषा) तेलुगु अभिनेता चिरंजीवी को ब्रिटेन के हाउस ऑफ कॉमन्स में लंदन स्थित थिंकटैंक ‘ब्रिज इंडिया’ द्वारा सांस्कृतिक प्रभाव और सार्वजनिक सेवा में उनके योगदान के लिए ‘लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड’ से सम्मानित किया गया।

‘रुद्रवीणा’, ‘इंद्र’, ‘कैदी’ और ‘स्वयंक्रुशी’ जैसी फिल्मों में अभिनय के लिए जाने जाने वाले चिरंजीवी को बृहस्पतिवार रात यह सम्मान दिया गया।

इस कार्यक्रम की मेजबानी भारतीय मूल के ब्रिटिश सांसद नवेन्दु मिश्रा ने की।

ब्रिज इंडिया ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘कल रात, ब्रिज इंडिया ने अपना पहला लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड अभिनेता चिरंजीवी को उनके जीवन भर के सांस्कृतिक प्रभाव और सार्वजनिक सेवा के लिए दिया गया। कार्यक्रम की मेजबानी हाउस ऑफ कॉमन्स में सांसद नवेन्दु मिश्रा ने की।’’

शुक्रवार को चिरंजीवी ने इस सम्मान के लिए थिंकटैंक और हाउस ऑफ कॉमन्स को धन्यवाद दिया।

भाषा योगेश नेत्रपाल

नेत्रपाल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments