scorecardresearch
Thursday, 2 October, 2025
होमदेशकुढनी विधानसभा क्षेत्र उपचुनाव में राजग को समर्थन देंगे चिराग

कुढनी विधानसभा क्षेत्र उपचुनाव में राजग को समर्थन देंगे चिराग

Text Size:

पटना, नौ नवंबर (भाषा) लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने बुधवार को घोषणा की कि बिहार विधानसभा की कुढनी सीट पर वह भाजपा नीत राजग का समर्थन करेंगे ।

प्रदेश में हालिया सपंन्न मोकामा और गोपालगंज विधानसभा सीटों के उपचुनाव में भाजपा उम्मीदवारों के लिए प्रचार करने वाले चिराग मुजफ्फरपुर जिले के कुढ़नी सीट के बारे में पूछे जाने पर पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे।

चिराग ने कहा, ‘‘हमारी पार्टी राजग का समर्थन करेगी।’’

राजग और सत्तारूढ़ महागठबंधन दोनों ने अभी तक इस सीट के लिए अपने-अपने उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है ।

राजद विधायक अनिल सहनी को अयोग्य ठहराये जाने के बाद यहां उपचुनाव कराया जा रहा है ।

भाषा अनवर

रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments