नयी दिल्ली, छह अप्रैल (भाषा)सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय सात से आठ अप्रैल तक उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में दो दिवसीय चिंतन शिविर आयोजित करेगा। इसका उद्देश्य सामाजिक न्याय पहलों को मजबूत करना और समावेशी कल्याण वितरण के लिए केंद्र-राज्य समन्वय में सुधार करना है।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे। उनके साथ राज्य मंत्री रामदास अठावले और बी.एल. वर्मा भी मौजूद रहेंगे।
एक आधिकारिक बयान के अनुसार, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी 21 राज्य मंत्रियों और समाज कल्याण विभागों और विकास निगमों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ इस कार्यक्रम में भाग लेंगे।
चिंतन शिविर में प्रमुख सरकारी योजनाओं का मूल्यांकन किया जाएगा, जिसमें हाशिए पर पड़े समुदायों के लिए शिक्षा, कौशल विकास और आजीविका के अवसरों पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा।
भाषा धीरज नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.