scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमदेशचीनी स्वतंत्र ब्लॉगर ने लगाया कनाडा में निज्जर की हत्या में चीन का हाथ होने का आरोप

चीनी स्वतंत्र ब्लॉगर ने लगाया कनाडा में निज्जर की हत्या में चीन का हाथ होने का आरोप

जेंग ने दावा किया कि एजेंटों को कनाडा में सिख नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या करने का काम सौंपा गया था. बैठक के बाद सीसीपी एजेंटों ने सावधानीपूर्वक हत्या की योजना को अंजाम दिया.

Text Size:

नई दिल्ली: एक स्वतंत्र ब्लॉगर जेनिफर ज़ेंग ने आरोप लगाया है कि कनाडा में अलगाववादी नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में चीन की कम्युनिस्ट पार्टी (सीसीपी) के एजेंट शामिल थे. उन्होंने आरोप लगाया कि चीन का ‘‘उद्देश्य भारत और पश्चिम के बीच कलह पैदा करके भारत को फंसाना था’’.

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि यह ताइवान के संबंध में शी जिनपिंग की सैन्य रणनीति के अनुरूप दुनिया को बाधित करने के लिए सीसीपी की भयावह ‘‘इग्निशन योजना’’ का एक हिस्सा था.

जेनिफर ज़ेंग एक चीनी मूल की कार्यकर्ता और पत्रकार हैं जो वर्तमान में अमेरिका में रहती हैं.

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में ज़ेंग ने निज्जर की मौत को हत्या करार देते हुए दावा किया, ‘‘आज कनाडा में सिख धार्मिक नेता हरदीप सिंह निज्जर की ‘हत्या’ के बारे में चौंकाने वाले खुलासे सीसीपी के भीतर से सामने आए हैं. यह आरोप लगाया गया है कि ‘हत्या’ सीसीपी एजेंटों द्वारा की गई थी.’’

18 जून 2023 को भारत में नामित आतंकवादी हरदीप निज्जर की ब्रिटिश कोलंबिया के सरे में गुरु नानक सिख गुरुद्वारे की पार्किंग में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

स्वतंत्र ब्लॉगर ने अपने आरोपों के लिए चीनी लेखक और यूट्यूबर लाओ डेंग को जिम्मेदार ठहराया, जो उनके अनुसार, अब कनाडा में रहते हैं.

ज़ेंग ने एक्स पर पोस्ट किए गए वीडियो में दावा किया, ‘‘लाओ ने कहा कि इस साल जून की शुरुआत में उनकी व्यवधान पहल ‘इग्निशन प्लान’ के हिस्से के रूप में सीसीपी राज्य सुरक्षा मंत्रालय ने एक उच्च पदस्थ अधिकारी को सिएटल, यूएसए भेजा था. वहां एक गुप्त बैठक आयोजित की गई थी…इसका उद्देश्य था भारत और पश्चिम के बीच संबंधों में तोड़फोड़ करना था.’’

उन्होंने दावा किया, ‘‘एजेंटों को कनाडा में सिख नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या करने का काम सौंपा गया था. बैठक के बाद सीसीपी एजेंटों ने सावधानीपूर्वक हत्या की योजना को अंजाम दिया.’’

कार्यप्रणाली के बारे में बताते हुए, स्वतंत्र ब्लॉगर ने आरोप लगाया, ‘‘18 जून को, खामोश बंदूकों से लैस एजेंटों ने निज्जर को ट्रैक किया. जब काम पूरा हो गया, तो उन्होंने किसी भी सबूत को मिटाने के लिए निज्जर की कार में लगे डैश कैमरे को नष्ट कर दिया. अपराध के बाद, एजेंट भाग गए , उन्होंने सभी निशानों को नष्ट करने के लिए अपने हथियार और कपड़े जला दिए. अगले दिन वे हवाई जहाज में कनाडा छोड़ गए.’’

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि हत्यारों ने जानबूझकर भारतीय लहजे वाली अंग्रेज़ी भी सीखी. ज़ेंग ने कहा, ‘‘इसलिए, उन्होंने जानबूझकर भारतीय लहजे में अंग्रेज़ी में बात की…वास्तव में, ये कार्रवाई सीसीपी के गुप्त एजेंट द्वारा भारत को फंसाने की योजना का हिस्सा थी.’’

लाओ ने खुलासा किया कि सीसीपी की ‘इग्निशन योजना’ इस साल सीसीपी के दो सत्रों के बाद तैयार की गई थी.

रविवार दोपहर (अमेरिकी समयानुसार) वीडियो में पोस्ट किए गए जेनिफर ज़ेंग के आरोपों पर चीनी विदेश मंत्रालय या विदेश मंत्रालय की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

भारत और कनाडा के बीच राजनयिक संबंधों में तब खटास आ गई जब कनाडा सरकार ने कनाडा में खालिस्तानी अलगाववादी नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारत पर भूमिका निभाने का आरोप लगाते हुए एक वरिष्ठ भारतीय राजनयिक को निष्कासित कर दिया.

इसके बाद, भारत ने एक बयान जारी करके तुरंत जवाबी कार्रवाई की, जिसमें इस मुद्दे में किसी भी तरह की संलिप्तता से इनकार किया गया और एक वरिष्ठ कनाडाई राजनयिक को निष्कासित कर दिया गया. भारत ने दावों को सिरे से खारिज करते हुए इसे ‘‘बेतुका और प्रेरित’’ बताया है.

बढ़ते तनाव के बीच, भारत ने भारत में कनाडाई राजनयिकों की संख्या में समानता का आह्वान किया है.


यह भी पढ़ें: इज़राइल-गाजा संकट एक क्रूर सबक देता है कि आतंकवाद और उग्रवाद से कैसे नहीं लड़ना चाहिए


 

share & View comments