नयी दिल्ली, आठ जनवरी (भाषा) इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा टर्मिनल-3 के शौचालय में 29-वर्षीय चीनी युवती ने ब्लेड से गला और हाथ की नस काट कर कथित तौर पर आत्महत्या करने का प्रयास किया। पुलिस ने रविवार को इसकी जानकारी दी।
युवती शनिवार देर रात बहरीन से टी-3 पहुंची थी और मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर जाने वाली थी।
पुलिस ने बताया कि घटना शनिवार सुबह चार बजे की है, युवती ने स्टॉपओवर के दौरान शौचालय में जाकर अपना गला और हाथ की नस काटने का प्रयास किया।
उन्होंने बताया कि सूचना पाकर मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी हालत स्थिर बतायी जा रही है।
पुलिस ने बताया कि युवती ने बताया कि हाल ही में उसकी नौकरी चली गई और प्रेमी से संबंध विच्छेद के कारण वह आत्महत्या करना चाहती थी।
भाषा अर्पणा सुरेश
सुरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
