scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होमदेशराज्यसभा, लोकसभा में नहीं थम रहा था चीन का मुद्दा, दोनों सदन अनिश्चितकाल के लिए स्थगित

राज्यसभा, लोकसभा में नहीं थम रहा था चीन का मुद्दा, दोनों सदन अनिश्चितकाल के लिए स्थगित

संसद का शीतकालीन सत्र 7 दिसंबर से शुरू हुआ था और 29 दिसंबर तक 17 कार्य दिवस तय किए गए थे. लेकिन चीन मसले पर हंगामा न रुकने पर इसे पहले ही स्थगित करना पड़ा.

Text Size:

नई दिल्ली: राज्यसभा का शीतकालीन सत्र शुक्रवार को 258वें सत्र के निर्धारित समापन से सात दिन पहले अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया था. वहीं लोकसभा को भी अनिश्चतकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है.

संसद का शीतकालीन सत्र 7 दिसंबर से शुरू हुआ था और 29 दिसंबर तक 17 कार्य दिवस तय किए गए थे.

सभापति जगदीप धनखड़ ने सदन को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया और कहा कि वह अगस्त सदन का हिस्सा बनकर खुद को सौभाग्यशाली महसूस कर रहे हैं. सभापति ने क्रिसमस, पोंगल, लोहड़ी और अन्य आगामी त्यौहारों के लिए सदन के सदस्यों को बधाई दी और सुझाव दिया कि कोविड महामारी के बढ़ते मामलों के प्रति सतर्क रहने और आवश्यक सावधानी बरतने की आवश्यकता है.

धनखड़ ने कहा, ‘इस सत्र को बुद्धि, कटाक्ष, हास्य और बुद्धि के प्रदर्शन के साथ चिह्नित किया गया है. मैं अनुभवी सदस्यों से इसके अधिक महसूस करने की उम्मीद करता हूं.’

इस सत्र की शुरुआत 7 दिसंबर से शुरू हुई थी और 29 दिसंबर तक के लिए निर्धारित थी.
राज्यसभा के सभापति के तौर पर कार्य कर रहे नये चुने गए उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का यह पहला पूर्ण सत्र था.

लोकसभा भी अनिश्चितकाल के लिए स्थगित

लोकसभा भी शुक्रवार को अनिश्चतकाल की लिए स्थगित कर दी गई

लोकसभा को निर्धारित समय से छह दिन पहले स्थगित की गई है. सत्र, जो 7 दिसंबर को शुरू हुआ था, 29 दिसंबर को समाप्त होना था. सूत्रों ने मंगलवार को जानकारी दी थी कि लोकसभा की कार्य मंत्रणा परिषद (बीएसी) की बैठक में सर्वसम्मति से संसद के शीतकालीन सत्र को 23 दिसंबर को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित करने का फैसला किया गया है.

अरुणाचल में वास्तविक नियंत्रण रेखा के साथ भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच सीमा संघर्ष पर चर्चा की मांग करते हुए विपक्षी दलों ने सदन की कार्यवाही को बार-बार बाधित किया.

बृहस्पतिवार को लोकसभा पांच पर स्थगित होने का गवाह बनी थी

कल लोकसभा में शून्यकाल के दौरान, जब विपक्षी सदस्य भारत-चीन सीमा मुद्दे पर चर्चा की मांग करते हुए विरोध कर रहे थे, संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि कार्य सलाहकार समिति ने शुक्रवार को सदन को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित करने का फैसला किया.


यह भी पढ़ें: ‘अब गांव तक ही सीमित नहीं रहा आंदोलन’, जीरा में किसान संघों का शराब फैक्ट्री के खिलाफ धरना-प्रदर्शन


 

share & View comments