scorecardresearch
Sunday, 19 January, 2025
होमदेशकेरल में कोरोनावायरस के दो मरीजों को अस्पताल से मिली छुट्टी, चीन में मरने वालों की संख्या 1700 के पार

केरल में कोरोनावायरस के दो मरीजों को अस्पताल से मिली छुट्टी, चीन में मरने वालों की संख्या 1700 के पार

चीन में अभी भी इससे कम से कम 70,400 लोग संक्रमित हैं. इनमें से सबसे अधिक लोग हुबेई प्रांत में हैं, जहां से दिसम्बर में यह वायरस फैलना शुरू हुआ था.

Text Size:

बीजिंग/केरल/नेपाल : चीन के हुबेई प्रांत में कोरोना वायरस से 100 और लोगों के मारे जाने के कारण इससे मरने वालों की संख्या सोमवार को 1700 के पार हो गई है. प्रांत के स्वास्थ्य आयोग ने इसके 1,933 नए मामले सामने आने की पुष्टि की है.

वहीं भारत में चीन के वुहान से आने वाले तीन लोगों पर स्वास्थ्य मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा है कि केरल में एक और मरीज़ जिसे पहले कोरोनावायरस पॉजिटिव पाया गया था, उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. वर्तमान समय में उसे उसके ही घर में अलग रखा गया है. इससे पहले भी यहां एक मरीज को छुट्टी दे दी गई थी. लेकिन अभी भी एक संक्रमित मरीज गहन निगरानी में रखा गया है.

नेपाल में भी 175 नेपालियों को चीन के हुबई प्रांत से लाया गया है और सभी को भक्तापुर जिले के खैरपती में विशेष व्यवस्था के साथ रखा गया है. इनमें 170 छात्र,1 कर्मचारी, 2 विजिटर और दो बच्चे हैं. ये सभी चार्टड प्लेन से काठमांडू लाए गए.

इनमें से कई सोशल मीडिया पर अपनी सेल्फी द्वारा ट्वीट और फेसबुक कर खुद को क्वारेनटाइन सुविधा की जानकारी दे रहे हैं. सौरभ लुइटल ने ट्वीट कर लिखा आखिरकार मैं खैरपती पहुंच गया हूं. जिस तरह की सुविधाएं दी जा रही हैं वह हमारी सोंच से कहीं अधिक है. उस बुरे हालात से घर वापसी कर बहुत अच्छा लग रहा है इसे शब्दों में बयां नहीं कर सकता हूं. बता दें कि इनलोगों को खैरपती में 14 दिनों तक गहन निगरानी में रखा जाएगा.

वहीं चीन में अभी भी इससे कम से कम 70,400 लोग संक्रमित हैं. इनमें से सबसे अधिक लोग हुबेई प्रांत में हैं, जहां से दिसम्बर में यह वायरस फैलना शुरू हुआ था.

संक्रमण के नए मामलों में पिछले सप्ताह की तुलना में हालांकि कमी आई है.

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ)के महानिदेशक टेड्रोस अदनोम घेब्रेयसस ने बताया था कि अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों का 12 सदस्यीय दल चीन पहुंच चुका है और चीनी अधिकारियों के साथ संक्रमण को समझने का काम कर रहा है.

share & View comments