scorecardresearch
Thursday, 14 November, 2024
होमदेशचीन का दावा- भारतीय सेना ने एलएसी पर वार्निंग शॉट्स फायर किए, सीमा पर फिर से बढ़ा तनाव

चीन का दावा- भारतीय सेना ने एलएसी पर वार्निंग शॉट्स फायर किए, सीमा पर फिर से बढ़ा तनाव

चीनी प्रवक्ता ने कहा कि भारतीय पक्ष के इस कदम से दोनों पक्षों द्वारा गंभीर रूप से संबंधित समझौतों का उल्लंघन किया गया, जिससे क्षेत्र में तनाव बढ़ गया और ये गलतफहमी पैदा कर देगा.

Text Size:

नई दिल्ली: भारत-चीन सीमा पर एक बार फिर से तनाव बढ़ता हुआ दिख रहा है. चीन ने आरोप लगाया है कि भारतीय सैनिकों ने एलएसी पार कर उनके सैनिकों को धमकाया है और वार्निंग शॉट्स की फायरिंग की है.

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक चीनी सरकार से संबंधित ग्लोबल टाइम्स ने दावा किया है कि भारतीय सैनिकों ने मंगलवार को पैंगांग त्सो झील के साउथ बैंक के पास एलएसी को पार किया है.

पीएलए के प्रवक्ता के मुताबिक, ‘भारतीय सैनिकों ने अवैध रूप से एलएसी को पार किया और चीनी सैनिकों पर वार्निंग शॉट्स फायर किए.’

ग्लोबल टाइम्स के मुताबिक, ‘चीनी सैन्य प्रवक्ता ने मंगलवार को घोषणा कर कहा कि भारतीय सैनिकों ने सोमवार को फिर से अवैध रूप से वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) को पार कर लिया और चीन के सीमा पर गश्त करने वाले सैनिकों पर वार्निंग शॉट्स फायर किए. चीनी सैनिकों को स्थिति को स्थिर करने के लिए जवाबी कार्रवाई करने के लिए मजबूर किया गया.’

चीनी प्रवक्ता ने कहा कि भारतीय पक्ष के इस कदम से दोनों पक्षों द्वारा गंभीर रूप से संबंधित समझौतों का उल्लंघन किया गया, जिससे क्षेत्र में तनाव बढ़ गया और ये गलतफहमी पैदा कर देगा.

भारत की तरफ से अभी तक इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. गौरतलब है कि विदेश मंत्री एस जयशंकर शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) की बैठक के लिए मास्को रवाना हो चुके हैं जहां उनकी चीनी समकक्ष से मुलाकात हो सकती है.

इससे पहले हाल ही में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और चीन के रक्षा मंत्री के बीच बैठक हो चुकी है जिसमें सीमा पर तनाव कम करने को लेकर बात हुई थी.

भारत और चीन के बीच पिछले चार महीने से सीमा पर तनाव बना हुआ है. दोनों देशों के बीच कई बार शांति वार्ता हो चुकी है लेकिन अभी तक निष्कर्ष नहीं निकला है.


यह भी पढ़ें: मनी लांड्रिंग मामले में ED ने ICICI बैंक की पूर्व प्रमुख चंदा कोचर के पति दीपक को किया गिरफ्तार


 

share & View comments