भुवनेश्वर, 22 मार्च (भाषा) भीड़ पर अपनी कार चढ़ा देने के दस दिन बाद चिलिका के विधायक प्रशांत जगदेव को अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया और अदालत में पेश किया गया। इस घटना में 10 पुलिसकर्मियों समेत 22 लोग घायल हो गये थे।
मध्य रेंज के पुलिस महानिरीक्षक नरसिंह भोल ने बताया कि विधायक को भुवनेश्वर में जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अदालत में पेश किया गया और उन्हें खुर्दा जिले के बनपुर की जेएमएफसी अदालत में पेशी के लिए ट्रांजिट रिमांड पर ले जाया जाएगा।
बारह मार्च को भीड़ पर कार चढ़ा देने के बाद नाराज लोगों ने विधायक के साथ मारपीट की थी और वह गंभीर रूप से घायल हो गये थे। उनका अस्पताल में इलाज चल रहा था। यह घटना बनापुर प्रखंड कार्यालय के बाहर हुई थी जहां प्रखंड अध्यक्ष पद का चुनाव चल रहा था। इस घटना के बाद संबंधित विधायक पर भादंसं की धारा 307 (हत्या के प्रयास) के तहत मामला दर्ज किया गया था।
भाषा राजकुमार पवनेश
पवनेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.