कोलकाता, सात फरवरी (भाषा) शहर के फूलबागान इलाके में 12 साल का एक बच्चा एक एनिमेटेड सीरीज के दृश्य की नकल करने की कोशिश में एक ऊंची इमारत की छत से कथित तौर पर कूद गया, जिससे उसकी मौत हो गई। एक पुलिस अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि पास के एक नर्सिंग होम में ले जाने पर डॉक्टरों ने बिराज पचीसिया को मृत घोषित कर दिया, जो शहर के एक प्रतिष्ठित स्कूल में कक्षा पांचवी का छात्र था।
अधिकारी ने कहा, ‘‘लड़के ने शनिवार को 11 मंजिला रिहायशी इमारत की छत से छलांग लगा दी। उसके शरीर पर चोट के कई निशान हैं। एक निजी नर्सिंग होम के डॉक्टरों ने बताया कि उसकी मौत गिरने से हुई है। हम पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं।’’
अधिकारी के मुताबिक, ‘‘शुरुआती जांच से पता चला है कि लड़का एक एनिमेटेड सीरीज देखता था और इसके नायक की नकल करना चाहता था। हालांकि, हम अभी किसी नतीजे पर नहीं पहुंचे हैं। मामले की जांच जारी है।’’
भाषा पारुल मनीषा
मनीषा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.