मुजफ्फरनगर (उप्र), सात जनवरी (भाषा) मुजफ्फरनगर जिले के सिविल लाइंस क्षेत्र में बंद कमरे में गैस हीटर के कारण कथित रूप से दम घुटने से दो साल के एक बच्चे की मौत हो गई। उसके माता-पिता और बहन को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस सूत्रों ने कहा, ‘वसीम (36), उसकी पत्नी अफसाना (34) अपने बच्चों इल्मा और अमान के साथ शनिवार रात कमरे के अंदर सो रहे थे। ठंड से बचाव के लिए कमरे में गैस हीटर जल रहा था।’
उन्होंने बताया, ‘रविवार सुबह पड़ोसियों को वे बेहोश मिले और उन्हें अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने अमान (दो) को मृत घोषित कर दिया। परिवार के अन्य सदस्यों की हालत गंभीर बनी हुई है। उनका अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। ‘
पुलिस के मुताबिक, बच्चे की मौत बंद कमरे में गैस हीटर जलने से दम घुटने से हुई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
भाषा सं सलीम नोमान
नोमान
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.