scorecardresearch
Sunday, 29 September, 2024
होमदेशमहाराष्ट्र के ठाणे में पानी की टंकी में गिरने से बच्चे की मौत

महाराष्ट्र के ठाणे में पानी की टंकी में गिरने से बच्चे की मौत

Text Size:

ठाणे (महाराष्ट्र), 18 जनवरी (भाषा) ठाणे शहर के नलपाड़ा इलाके में मंगलवार शाम पानी की टंकी में गिरने से 10 साल के एक बच्चे की मौत हो गई। नगर निगम के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

निगम के अधिकारियों ने पूर्व में कहा था कि बच्चा एक कुएं में गिर गया था। ठाणे नगर निगम के क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ (आरडीएमसी) के प्रमुख संतोष कदम ने पीटीआई-भाषा को बताया कि साहिल जायसवाल शाम पांच बजकर 55 मिनट पर अष्टविनायक मैदान के पास पानी की टंकी में गिर गया। सूचना मिलने के बाद पुलिस, दमकल और आरडीएमसी के कर्मियों की टीम बचाव अभियान के लिए मौके पर पहुंचीं।

बाल्कम के दमकल अधिकारी प्रमोद काक्लिज ने बताया कि बच्चे को 35 फुट गहरे पानी की टंकी से दस मिनट में बाहर निकाल लिया गया और नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। एक अधिकारी ने बताया कि चीतलसर थाने की पुलिस घटना की जांच कर रही है।

भाषा आशीष नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments