हापुड़ (उप्र), 12 अगस्त (भाषा) हापुड़ में डेढ़ वर्षीय एक बच्चे की छत से गिरकर संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिवार ने मां पर उसे नीचे फेंकने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि घटना सोमवार देर शाम मजीदपुरा इलाके की है। उसने बताया कि कबाड़ कारोबारी वसीम का बेटा अहद छत पर खेल रहा था तभी वह खेलते-खेलते किनारे पर पहुंच गया और नीचे गिर गया।
उसने बताया कि परिवार के लोग उसे अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच शुरू कर दी है।
उसने बताया कि बच्चे की दादी और चाचा ने वसीम की पत्नी शबाना पर बच्चे को जानबूझकर नीचे फेंकने का आरोप लगाया और दावा किया कि परिवार में अक्सर झगड़े होते रहते थे।
थाना प्रभारी मुनीश प्रताप सिंह ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी है।
भाषा सं जफर खारी
खारी
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.