जयपुर, आठ सितंबर (भाषा) राजस्थान के कोटपूतली-बहरोड़ जिले में देसी कट्टे से खेलते समय गोली लगने से एक बच्चे की मौत हो गई। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
घटना रविवार शाम को छितौली गांव में हुई, जब बच्चा घर में देसी कट्टे से खेल रहा था और खेल खेल में उसे गोली लग गई।
पुलिस ने बताया कि इस घटना में पांच साल के देवांशु की मौत हो गई। घर के एक कमरे में संदूक में देसी कट्टा रखा हुआ। था। खेलते खेलते बच्चे ने उसे निकाला और गलती से ट्रिगर दबा दिया जिससे गोली उसके सिर में जा लगी।
गोली की आवाज सुनकर परिवार के सदस्य कमरे में गए और बच्चे को खून से लथपथ पाया। पुलिस ने बताया कि उसे तुरंत चंदवाजी के एक निजी अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
अधिकारियों ने बताया कि बच्चे के पिता मुकेश पर घर में अवैध हथियार रखने और लापरवाही का मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि हथियार के स्रोत और घटना की परिस्थितियों की जांच की जा रही है।
भाषा पृथ्वी सुरभि
सुरभि
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.