scorecardresearch
गुरूवार, 1 मई, 2025
होमदेशमुख्य सचिव को होली पार्टी के बिल का भुगतान करना चाहिए: सुक्खू के मीडिया सलाहकार

मुख्य सचिव को होली पार्टी के बिल का भुगतान करना चाहिए: सुक्खू के मीडिया सलाहकार

Text Size:

शिमला, 19 अप्रैल (भाषा) हिमाचल प्रदेश के मुख्य सचिव द्वारा आयोजित होली पार्टी के 1.22 लाख रुपये के बिल की कथित प्रति ऑनलाइन सामने आने और विवाद पैदा होने के बाद मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के मीडिया सलाहकार नरेश चौहान ने शनिवार को कहा कि मुख्य सचिव को इसका खर्च वहन करना चाहिए।

चौहान ने मीडियाकर्मियों से कहा, ‘‘मेरी निजी राय में हमें ऐसी चीजों से बचना चाहिए और मैं मुख्य सचिव को सुझाव देता कि वह पार्टी को निजी मामला मानें और खुद ही बिल का भुगतान करें।’’

जब चौहान से पूछा गया कि क्या सरकार ने बिल का भुगतान कर दिया है, तो उन्होंने कहा कि शायद अभी तक भुगतान नहीं किया गया है।

मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना की सेवानिवृत्ति पार्टी में 14 मार्च को आईएएस (भारतीय प्रशासनिक सेवा), आईपीएस (भारतीय पुलिस सेवा) और आईएफएस (भारतीय विदेश सेवा) अधिकारियों और उनके परिवारों सहित 75 मेहमानों के लिए नाश्ते और दोपहर के भोजन की व्यवस्था की गई थी।

बिल में 22 ड्राइवरों और अन्य कर्मचारियों के लिए दोपहर के भोजन पर होने वाला खर्च भी शामिल था, जैसा कि सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए बिल की कॉपी से पता चलता है।

हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम के होटल हॉलिडे होम द्वारा जारी यह बिल भुगतान के लिए राज्य के सामान्य प्रशासन विभाग को भेजा गया था।

इसके बाद विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सरकार और नौकरशाही पर हमला करते हुए कहा, ‘‘जब राज्य एक लाख करोड़ रुपये के कर्ज में डूबा है, तब इस तरह की घटनाएं दर्शाती हैं कि सरकार और नौकरशाही को आम लोगों की समस्याओं से कोई सरोकार नहीं है।’’

भाषा आशीष माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments