scorecardresearch
Monday, 20 January, 2025
होमदेशकेंद्रीय दलों के बंगाल का दौरा करने पर मचे घमासान के बाद राज्य के मुख्य सचिव ने दिया सहयोग का आश्वासन

केंद्रीय दलों के बंगाल का दौरा करने पर मचे घमासान के बाद राज्य के मुख्य सचिव ने दिया सहयोग का आश्वासन

राज्य के मुख्य सचिव ने केंद्रीय गृह सचिव से कहा, ‘मैं आश्वासन देना चाहता हूं कि माननीय उच्चतम न्यायालय के साथ-साथ आपदा प्रबंधन कानून के तहत जारी केंद्र सरकार के आदेशों को लागू किया जाएगा.’

Text Size:

नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल सरकार ने केंद्र को आश्वस्त किया कि वह लॉकडाउन से संबंधित उसके सभी आदेशों का पालन करेगी और उसने राज्य में जमीनी हालात का आकलन करने के लिए आने वाली दो केंद्रीय टीमों को पूरा सहयोग देने का भी भरोसा दिलाया.

केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला को लिखे पत्र में पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव राजीव सिन्हा ने कहा कि यह सच नहीं है कि राज्य सरकार ने दो अंतर मंत्रालयी केंद्रीय दलों (आईएमसीटी) को कोई सहयोग नहीं दिया. उन्होंने एक टीम के साथ दो बैठकें की थी और दूसरी के साथ संपर्क में थे.

राज्य के मुख्य सचिव ने केंद्रीय गृह सचिव से कहा, ‘मैं आश्वासन देना चाहता हूं कि माननीय उच्चतम न्यायालय के साथ-साथ आपदा प्रबंधन कानून के तहत जारी केंद्र सरकार के आदेशों को लागू किया जाएगा.’

राज्य सरकार को पूर्व सूचना के बिना केंद्रीय टीमों के कोलकाता पहुंचने पर केंद्र और राज्य के बीच विवाद शुरू हो गया था. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने यात्रा को ‘रोमांचक पर्यटन’ करार दिया और कहा था कि संघीय ढांचे के सिद्धांतों का उल्लंघन किया गया है. वहीं भाजपा ने आरोप लगाया था कि राज्य सरकार महामारी के बारे में आंकड़े छुपा रही है.

बाद में केंद्र ने हस्तक्षेप किया और केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने राज्य के मुख्य सचिव राजीव सिन्हा को पत्र लिख कर कानून के प्रावधानों और उच्चतम न्यायालय के आदेश का जिक्र किया था.

केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव राजीव सिन्हा को लिखे एक पत्र में कहा था कि यह मंत्रालय के संज्ञान में लाया गया है कि कोलकाता और जलपाईगुड़ी का दौरा करने वाली दोनों अंतर-मंत्रालयीय केंद्रीय टीमों को राज्य और स्थानीय प्रशासन द्वारा अपेक्षित सहयोग नहीं दिया गया है.

भल्ला ने कहा कि वास्तव में, उन्हें यात्रा करने, स्वास्थ्यकर्मियों के साथ बातचीत करने और जमीनी स्तर पर स्थिति का आकलन करने से विशेष रूप से रोका गया है.

केंद्र सरकार की अंतर-मंत्रालयी टीमों को पश्चिम बंगाल के अलावा मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और राजस्थान में भी भेजा गया है ताकि उन राज्यों में कोरोनावायरस महामारी से उत्पन्न स्थिति का मूल्यांकन किया जा सके.

share & View comments