scorecardresearch
बुधवार, 7 मई, 2025
होमदेश'पाकिस्तान, नेपाल सीमा से लगे राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर मोदी को बधाई दी'

‘पाकिस्तान, नेपाल सीमा से लगे राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर मोदी को बधाई दी’

Text Size:

नयी दिल्ली, सात मई (भाषा) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को कहा कि पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा किये गए हमले उन सभी को भारत की ओर से करारा जवाब है जो हमारी सीमाओं, सेना और नागरिकों को चुनौती देने का दुस्साहस करते हैं।

पाकिस्तान और नेपाल की सीमा से लगे राज्यों के मुख्यमंत्रियों, पुलिस महानिदेशकों और मुख्य सचिवों की बैठक में शाह ने कहा कि विशेष जानकारी मिलने के बाद आतंकवादी शिविरों के खिलाफ ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू किया गया और यह पूरी दुनिया के सामने नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार की आतंकवाद के खिलाफ कतई बर्दाश्त नहीं करने की नीति का प्रमाण है।

गृह मंत्रालय के एक बयान में कहा गया है कि शाह द्वारा बुलाई गई बैठक में शामिल हुए मुख्यमंत्रियों ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता के लिए प्रधानमंत्री मोदी और तीनों सैन्य बलों को बधाई दी।

शाह ने यह भी कहा कि पहलगाम आतंकवादी हमले को नजरअंदाज किए बिना, उचित जवाब दिया गया, जिससे दुनिया को एक कड़ा संदेश गया।

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले के जवाब में भारतीय सशस्त्र बलों ने आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया। पहलगाम हमले में 26 लोग मारे गए थे।

भाषा आशीष पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments