scorecardresearch
बुधवार, 7 मई, 2025
होमदेशपाकिस्तान, नेपाल सीमा से लगे राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर मोदी को बधाई दी

पाकिस्तान, नेपाल सीमा से लगे राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर मोदी को बधाई दी

Text Size:

(फोटो सहित)

नयी दिल्ली, सात मई (भाषा) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को कहा कि पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा किये गए हमले उन सभी को भारत की ओर से करारा जवाब है जो हमारी सीमाओं, सेना और नागरिकों को चुनौती देने का दुस्साहस करते हैं।

पाकिस्तान और नेपाल की सीमा से लगे राज्यों के मुख्यमंत्रियों, पुलिस महानिदेशकों और मुख्य सचिवों की बैठक में शाह ने कहा कि विशेष जानकारी मिलने के बाद आतंकवादी शिविरों के खिलाफ ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू किया गया और यह पूरी दुनिया के सामने नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार की आतंकवाद के खिलाफ कतई बर्दाश्त नहीं करने की नीति का प्रमाण है।

गृह मंत्रालय के एक बयान में कहा गया है कि शाह द्वारा बुलाई गई बैठक में शामिल हुए मुख्यमंत्रियों ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता के लिए प्रधानमंत्री मोदी और तीनों सैन्य बलों को बधाई दी।

शाह ने यह भी कहा कि पहलगाम आतंकवादी हमले को नजरअंदाज किए बिना, उचित जवाब दिया गया, जिससे दुनिया को एक कड़ा संदेश गया।

गृह मंत्री ने कहा कि भारतीय सशस्त्र सेनाओं द्वारा किए गए इस हमले में लश्कर-ए-तैय्यबा, जैश-ए-मोहम्मद, हिज़्बुल मुजाहिदीन और अन्य आतंकी संगठनों के आतंकवादी प्रशिक्षण और हथियार शिविरों और ठिकानों को नष्ट कर दिया गया।

शाह ने कहा कि इस समय देश ने जो एकता दिखाई है, उससे देशवासियों का मनोबल बढ़ा है।

उन्होंने कहा कि 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए जघन्य आतंकवादी हमले के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि देश आतंकवादी हमले के साजिशकर्ताओं और समर्थकों को मुंहतोड़ जवाब देगा।

गृह मंत्री ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के संबंध में प्रधानमंत्री के दृढ़ संकल्प और निर्णय के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह भारत की ओर से उन लोगों को करारा जवाब है जो भारत की सीमाओं, सेना और नागरिकों को चुनौती देने का साहस करते हैं।

बैठक में जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के उपराज्यपाल और उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, राजस्थान, पश्चिम बंगाल और गुजरात के मुख्यमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंस के ज़रिए शामिल हुए।

बैठक में सिक्किम सरकार के प्रतिनिधि, केंद्रीय गृह सचिव गोविंद मोहन, खुफिया ब्यूरो (आईबी) के निदेशक तपन डेका सहित गृह मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए।

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले के जवाब में भारतीय सशस्त्र बलों ने आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया। पहलगाम हमले में 26 लोग मारे गए थे।

बैठक में शाह ने कहा कि सोशल एवं अन्य मीडिया में अवांछनीय तत्वों द्वारा देश विरोधी दुष्प्रचार पर कड़ी नजर रखी जाए और इस पर त्वरित कार्रवाई हो। गृह मंत्री ने कहा कि सुगम संचार को बनाए रखने के हरसंभव प्रयास हों और संवेदनशील जगहों की सुरक्षा को भी और दुरुस्त किया जाए।

सूत्रों बताया कि गृह मंत्री ने सभी केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के प्रमुखों को छुट्टी पर गए अपने कर्मियों को वापस बुलाने का निर्देश दिया है। सूत्रों के अनुसार, शाह ने देश में आंतरिक सुरक्षा स्थिति की भी समीक्षा की और शीर्ष सुरक्षा अधिकारियों को सतर्क रहने तथा कड़ी निगरानी रखने को कहा।

गृह मंत्री ने कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ भारत की सीमा, सेना और नागरिकों की ओर आंख उठाने वालों को भारत का मुंहतोड़ जवाब है।

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद एक उच्च स्तरीय बैठक के दौरान गृह मंत्री शाह द्वारा दिए गए निर्देशों को अक्षरशः लागू किया जाएगा।

सिन्हा शाह की अध्यक्षता में हुई बैठक का हिस्सा थे।

श्रीनगर में, एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया, ‘‘उपराज्यपाल ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री के निर्देशों का अक्षरशः पालन किया जाएगा। बैठक के बाद उपराज्यपाल ने अधिकारियों को केंद्रीय गृह मंत्री के दिशा-निर्देशों के अनुसार आवश्यक कदम उठाने और किसी भी संभावित खतरे को समय रहते बेअसर करने के निर्देश दिए।’’

प्रवक्ता ने कहा कि उपराज्यपाल केंद्र शासित प्रदेश में स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहे हैं और सीमावर्ती गांवों तथा अन्य क्षेत्रों में कार्रवाई के लिए टीमों का नेतृत्व कर रहे हैं।

भाषा आशीष माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments