scorecardresearch
Tuesday, 8 October, 2024
होमदेशमुख्यमंत्री के सलाहकार और निर्दलीय विधायक को विधानसभा अध्यक्ष ने मार्शल बुलाकर सदन से बहार निकलवाया

मुख्यमंत्री के सलाहकार और निर्दलीय विधायक को विधानसभा अध्यक्ष ने मार्शल बुलाकर सदन से बहार निकलवाया

Text Size:

जयपुर, 15 मार्च (भाषा) राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष सी. पी. जोशी ने मंगलवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सलाहकार और निर्दलीय विधायक संयम लोढा को मार्शल बुलाकर सदन के बाहर निकलवा दिया।

शून्यकाल के दौरान विधानसभा में लोढा ने ध्यानकर्षण प्रस्ताव के जरिये सिरोही के बरलूट में एक निर्दोष व्यक्ति को हत्या के आरोप में जेल में रखने का मामला उठाया था।

उन्होंने संसदीय कार्यमंत्री शांतिधारीवाल के जवाब देने के दौरान हस्तक्षेप किया और विधानसभा अध्यक्ष के आदेश को नहीं सुना। लोढा ने अपनी बात जारी रखते हुए निर्दोष व्यक्ति को जेल में रखने के लिये पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की।

निर्दलीय विधायक संयम लोढा की सदन में जारी नारेबाजी से नाराज विधानसभा अध्यक्ष जोशी ने मार्शल को बुलावाकर उन्हें सदन से बाहर निकलवा दिया।

जोशी ने कहा, ‘‘सदन आपके अनुसार नहीं चल सकता। इसकी बिल्कुल अनुमति नहीं दी जा सकती। मैं बाकी विधायकों से भी अनुरोध करता हूं कि वे इस तरह का व्यवहार ना करें कि मुझे कुछ अप्रिय निर्णय लेने पड़ें।’’

संसदीय कार्य मंत्री शांति धारीवाल ने कहा कि इस मामले की जांच के बाद दोषी पाए जाने वाले पुलिसकर्मी के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। धारीवाल ने सदन में कहा, ‘‘मैं सात दिनों के भीतर जांच कराने की घोषणा करता हूं।’’

जब संसदीय कार्यमंत्री सदन में जवाब दे रहे थे लोढा ने हस्तक्षेप करते हुए कहा कि 2018 में भी उन्हें पुलिस के रवैये के खिलाफ कांग्रेस पार्टी की ओर से बरलूट थाने का घेराव करना पड़ा था। उन्होंने कहा कि सभी जानते हैं वह व्यक्ति निर्दोष है और उसे झूठा फंसाया गया है।

इस पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि फिलहाल पुरानी बातें करना महत्वपूर्ण नहीं है और आप मौजूदा मामले में मंत्री का जवाब नहीं सुनना चाहते।

लोढा ने विधानसभा अध्यक्ष की बात नहीं सुनी और नारेबाजी जारी रखी। इससे नाराज होकर जोशी ने मार्शल बुलाकर उन्हें सदन से बाहर निकलवा दिया।

भाषा कुंज बिहारी अर्पणा

अर्पणा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments