आइजोल, चार दिसंबर (भाषा) मिजोरम के मुख्यमंत्री और एमएनएफ उम्मीदवार जोरमथांगा अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी और जेडपीएम के उम्मीदवार लालथनसांगा से 2101 मतों से आइजोल पूर्वी -1 सीट से चुनाव हार गये हैं । निर्वाचन आयोग ने इसकी जानकारी दी।
आयोग ने बताया कि लालथनसांगा को 10727 मत मिले जबकि जोरामथांगा को 8626 मत प्राप्त हुये ।
विधानसभा चुनाव में इस सीट पर कांगेस उम्मीदवार लालसंगलुरा राल्ते को केवल 2520 मतों से ही संतोष करना पड़ा ।
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सोमवार को सुबह आठ बजे विधानसभा के लिये डाले गये वोटों की गिनती का काम शुरू हुआ ।
भाषा रंजन नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.