scorecardresearch
Thursday, 14 August, 2025
होमदेशमुख्‍यमंत्री योगी ने 'काकोरी ट्रेन एक्शन' के 100 वर्ष पूरे होने पर क्रांतिकारियों को श्रद्धांजलि दी

मुख्‍यमंत्री योगी ने ‘काकोरी ट्रेन एक्शन’ के 100 वर्ष पूरे होने पर क्रांतिकारियों को श्रद्धांजलि दी

Text Size:

लखनऊ, नौ अगस्त (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने शनिवार को ‘काकोरी ट्रेन एक्शन’ के 100 वर्ष पूरे होने के अवसर पर क्रांतिकारियों और वीरों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

आदित्यनाथ ने ‘एक्‍स’ पर एक पोस्ट में कहा, ”ब्रिटिश शासन की चूलें हिला देने वाले ‘काकोरी रेल एक्शन’ की वर्षगांठ पर सभी अमर क्रांतिवीरों को शत-शत नमन!”

उन्होंने इसी पोस्ट में कहा, ”मां भारती के सपूतों की यह शौर्य गाथा देश वासियों के लिए प्रेरणापुंज है। इन वीरों का त्याग, साहस और राष्ट्र प्रेम सदैव हमारे हृदयों को ‘राष्ट्र प्रथम’ की भावना से कार्य करने की प्रेरणा देता रहेगा।”

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने ‘एक्‍स’ पर एक पोस्ट में कहा, ”काकोरी ट्रेन एक्शन’ भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में साहस, बलिदान व अटूट देशभक्ति का अमर प्रतीक है। देश इन अमर वीरों के अदम्य साहस और सर्वोच्च बलिदान को युगों-युगों तक श्रद्धा पूर्वक स्मरण करता रहेगा।”

नौ अगस्त 1925 को काकोरी में भारतीय स्वतंत्रता सेनानियों ने ब्रिटिश राज के विरुद्ध क्रांति के लिए हथियार खरीदने के मकसद से ब्रिटिश सरकार का खजाना लूट लिया था। इस मामले में 1927 में, राम प्रसाद ‘बिस्मिल’, अशफाक उल्ला खां, ठाकुर रोशन सिंह और राजेंद्र नाथ लाहिड़ी को ब्रिटिश सरकार ने फांसी दे दी थी।

भाषा आनन्द जोहेब

जोहेब

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments