scorecardresearch
बुधवार, 23 अप्रैल, 2025
होमदेशमुख्यमंत्री यादव ने ‘लाडली बहना’ समेत अन्य लाभार्थियों के लिए 2500 करोड़ रुपये हस्तांतरित किए

मुख्यमंत्री यादव ने ‘लाडली बहना’ समेत अन्य लाभार्थियों के लिए 2500 करोड़ रुपये हस्तांतरित किए

Text Size:

मंडला, 16 अप्रैल (भाषा) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने ‘लाडली बहना’ कार्यक्रम सहित विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों को बुधवार को डिजिटल माध्यम से 2,500 करोड़ रुपये से अधिक की राशि हस्तांतरित की। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि मंडला जिले में आयोजित एक कार्यक्रम में यादव ने 1.27 करोड़ लाडली बहना लाभार्थियों को 1,552.38 करोड़ रुपये, 56.68 लाख सामाजिक सुरक्षा पेंशन लाभार्थियों को 340 करोड़ रुपये और प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लिए पात्र 25 लाख महिलाओं को 57 करोड़ रुपये हस्तांतरित किए।

मध्यप्रदेश की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार ने राज्य में 2023 के विधानसभा चुनावों से पहले लाडली बहना योजना की घोषणा की थी।

यादव ने कहा कि भाजपा सरकार माताओं, बहनों और बेटियों के हितों की रक्षा के लिए हमेशा उनके साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि सरकार यह सुनिश्चित करने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी कि बहनों को उनका हर हक मिले।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के आर्थिक और सामाजिक विकास में आधी आबादी की अहम भूमिका सुनिश्चित करने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं।

उन्होंने कहा कि देश की राजनीति में महिलाओं का प्रतिनिधित्व बढ़ाने के लिए आने वाले वर्षों में लोकसभा और विधानसभा में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण का लाभ दिया जाएगा।

यादव ने मंडला जिले की रहने वाली शुचि उपाध्याय को भारतीय महिला क्रिकेट टीम में चुने जाने पर बधाई भी दी।

मुख्यमंत्री ने युवाओं को विभिन्न योजनाओं के लाभ और नियुक्ति पत्र वितरित किए और 232 करोड़ रुपये तक के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास भी किया।

भाषा ब्रजेन्द्र शफीक

शफीक

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments