scorecardresearch
Thursday, 26 December, 2024
होमदेशमुख्यमंत्री स्टालिन ने पूर्व विदेश मंत्री कृष्णा के निधन पर शोक जताया

मुख्यमंत्री स्टालिन ने पूर्व विदेश मंत्री कृष्णा के निधन पर शोक जताया

Text Size:

चेन्नई, 10 दिसंबर (भाषा) तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने मंगलवार को पूर्व विदेश मंत्री एस.एम. कृष्णा के निधन पर शोक जताया और कुशल नेतृत्व और शालीनता के साथ वैश्विक स्तर पर देश की स्थिति को मजबूत करने के लिए उनकी प्रशंसा की।

‘एक्स’ पर एक पोस्ट में स्टालिन ने कहा, ‘‘एक दूरदर्शी नेता और भारतीय राजनीति के दिग्गज थिरु एस.एम. कृष्णा अवारु के निधन से गहरा दुख हुआ। कर्नाटक के मुख्यमंत्री के रूप में उन्होंने राज्य को उल्लेखनीय प्रगति की ओर अग्रसर किया, और भारत के विदेश मंत्री के रूप में उन्होंने राजनीनिक कौशल और शालीनता के साथ हमारी वैश्विक स्थिति को मजबूत किया।’’

मुख्यमंत्री ने कहा कि कृष्णा के 1960 के दशक के उत्तरार्ध से ‘थलाइवर कलैगनार’ (दिवंगत एम करुणानिधि) के साथ घनिष्ठ संबंध थे जो आपसी सम्मान, क्षेत्रीय सहयोग और प्रगतिशील शासन के लिए एक साझा दृष्टिकोण पर आधारित था।

स्टालिन ने कहा, ‘‘उनके परिवार, उनके प्रियजनों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं। उनके उल्लेखनीय योगदान को आने वाली पीढ़ियां भी याद करेंगी।’’

भाषा संतोष प्रशांत

प्रशांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments