scorecardresearch
सोमवार, 26 मई, 2025
होमदेशमुख्यमंत्री शिंदे अपने दौरे के दौरान मराठवाड़ा क्षेत्र के मुद्दों पर गौर करें : शिवसेना नेता दानवे

मुख्यमंत्री शिंदे अपने दौरे के दौरान मराठवाड़ा क्षेत्र के मुद्दों पर गौर करें : शिवसेना नेता दानवे

Text Size:

औरंगाबाद (महाराष्ट्र), 30 जनवरी (भाषा) एक धार्मिक कार्यक्रम में एकनाथ शिंदे की मौजूदगी का उल्लेख करते हुए शिवसेना (यूबीटी) के नेता अम्बादास दानवे ने सोमवार को कहा कि मुख्यमंत्री जब भी मराठवाड़ा का दौरा करें, तो उन्हें इस क्षेत्र के मुद्दों पर गौर करना चाहिए।

मुख्यमंत्री एक धार्मिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए रविवार को औरंगाबाद में थे।

राज्य विधान परिषद में विपक्ष के नेता दानवे ने कहा, ‘‘धार्मिक कार्यक्रम में भाग लेने और उसके लिए मराठवाड़ा आने में कोई दिक्कत नहीं है। लेकिन मुख्यमंत्री को मुद्दों पर भी ध्यान देना चाहिए और उनका हल सुनिश्चित करना चाहिए। क्या उन्हें लगता है कि क्षेत्र की समस्याओं का समाधान हो गया है?’’

उन्होंने दावा किया कि राज्य सरकार के गठन के बाद से ही सिंचाई और मराठवाड़ा विकास बोर्ड से जुड़े मुद्दे उसके एजेंडे में नहीं हैं।

दानवे ने आरोप लगाया कि यह सिर्फ मराठवाड़ा क्षेत्र तक सीमित नहीं है, बल्कि विदर्भ और मुंबई में भी यही हो रहा है।

भाषा अर्पणा दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments