ठाणे, 26 अगस्त (भाषा) मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने सोमवार को अपने राजनीतिक गुरु और दिवंगत शिवसेना नेता आनंद दिघे को उनकी पुण्यतिथि पर ठाणे में उनके स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की।
क्षेत्र में अपने समय के बेहद लोकप्रिय नेता दिघे का एक सड़क दुर्घटना में गंभीर चोट लगने के बाद निजी अस्पताल में 26 अगस्त 2001 को निधन हो गया था।
दिघे के प्रति शिंदे सहित उनके समर्थकों की गहरी निष्ठा है। शिंदे ने आनंद आश्रम का दौरा किया जहां से दिघे शिवसेना की ठाणे इकाई को चलाते थे। शिंदे ने उनके स्मारक ‘शक्ति स्थल’ का भी दौरा किया।
मुख्यमंत्री के साथ ठाणे के सांसद नरेश म्हस्के और विधायक प्रताप सरनाइक समेत अन्य लोग मौजूद थे।
भाषा संतोष माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.