ठाणे, आठ फरवरी (भाषा) महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बृहस्पतिवार को ठाणे में 25 एकड़ में फैले एक पार्क का उद्घाटन किया, जिसमें 3,500 से अधिक पेड़ हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
शिंदे ने इस पार्क का नाम ‘नमो ग्रैंड सेंट्रल पार्क’ रखा और कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व को समर्पित है।
अधिकारियों ने बताया कि इसकी कल्पना न्यूयॉर्क के प्रतिष्ठित ग्रैंड सेंट्रल पार्क और लंदन के हाइड पार्क की तर्ज पर की गई है।
इस मौके पर मुख्यमंत्री शिंदे ने कहा कि शहर को एक ऑक्सीजन पार्क मिला है। उन्होंने अधिकारियों को पार्क की सफाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
भाषा
योगेश अविनाश
अविनाश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.