(इंट्रो में शब्द जोड़ते हुए)
जयपुर, सात मई (भाषा) राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा गुजरात में आयोजित भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रशिक्षण शिविर से बुधवार को यहां लौट आए और भारतीय सैन्य बलों के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के मद्देनजर राज्य में हालात की समीक्षा की।
एक प्रवक्ता के अनुसार, ‘‘राज्य सरकार और प्रशासन अलर्ट मोड पर है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा निगरानी कर रहे हैं। मुख्य सचिव सुधांश पंत और पुलिस महानिदेशक यूआर साहू लगातार मुख्यमंत्री के संपर्क में हैं और स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है।’’
उन्होंने कहा कि राजस्थान के सीमावर्ती जिलों के प्रशासन को विशेष निर्देश दिए गए हैं। मुख्य सचिव ने आम जनता से भी सतर्क रहने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है।
भाषा पृथ्वी खारी
खारी
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.