scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमदेशमुख्यमंत्री बोले-अल्लू अर्जुन पुलिस के मना करने के बावजूद सिनेमा घर पहुंचे,अभिनेता का आरोप से इनकार

मुख्यमंत्री बोले-अल्लू अर्जुन पुलिस के मना करने के बावजूद सिनेमा घर पहुंचे,अभिनेता का आरोप से इनकार

Text Size:

(तस्वीरों के साथ)

हैदराबाद, 21 दिसंबर (भाषा) तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने शनिवार को आरोप लगाया कि पुलिस की अनुमति नहीं मिलने के बावजूद शीर्ष तेलुगु अभिनेता अल्लू अर्जुन उस सिनेमा घर में पहुंचे जहां चार दिसंबर को ‘पुष्पा -2’ दिखाई जा रही थी, लेकिन अभिनेता ने इस आरोप का खंडन किया था।

मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि भगदड़ में एक महिला की मौत के बाद भी अभिनेता सिनेमा घर से नहीं गए, जिसके बाद पुलिस को उन्हें जबरन बाहर निकालना पड़ा।

एआईएमआईएम विधायक अकबरुद्दीन ओवैसी द्वारा विधानसभा में मुद्दा उठाए जाने के बाद इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया देते हुए रेड्डी ने सोशल मडिया में प्रसारित वीडियो का जिक्र किया। रेड्डी ने रोड शो आयोजित करने और भारी भीड़ के बावजूद भीड़ का हाथ हिलाकर अभिवादन करने के लिए अल्लू अर्जुन को दोषी ठहराया।

रेड्डी द्वारा अभिनेता की आलोचना करने के कुछ घंटों बाद अल्लू अर्जुन ने आननफानन में आयोजित प्रेस वार्ता में आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि यह सच नहीं है, पुलिस उनके लिए रास्ता बना रही थी और वह उसके निर्देशों के तहत कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे।

उन्होंने बिना किसी का जिक्र किए उन आरोपों का भी खंडन किया कि उन्होंने भीड़ की ओर हाथ हिलाते हुए रोड शो किया था।

अभिनेता ने कहा, ‘‘अगर अनुमति नहीं होती, तो उन्होंने हमें वापस लौटने के लिए कहा होता और मैं कानून का पालन करने वाला नागरिक हूं। मैंने उसका पालन किया होता। इस तरह की कोई भी जानकारी मुझे नहीं दी गई। मैं उनके निर्देश का अनुसरण कर रहा था और यह रोड शो नहीं था।’’

अभिनेता अल्लू अर्जुन ने शनिवार को कहा कि यहां एक थिएटर में चार दिसंबर को फिल्म ‘पुष्पा-2’ के प्रदर्शित होने के दौरान एक महिला की मौत और उसके बेटे के घायल होने की घटना एक दुर्घटना थी। उन्होंने तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी द्वारा लगाए गए आरोपों को खारिज किया।

उन्होंने प्रेस वार्ता में कहा, “बहुत सारी गलत सूचनाएं फैलाई जा रही हैं कि मैंने एक खास तरीके से व्यवहार किया। ये गलत आरोप हैं। यह अपमानजनक है और चरित्र हनन है। बहुत सारी गलत सूचनाएं फैलाई जा रही हैं, बहुत सारे झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं।”

महिला की मौत को एक दुर्घटना बताते हुए उन्होंने कहा कि वह किसी को दोष नहीं दे रहे हैं क्योंकि यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है।

चार दिसंबर को हैदराबाद के संध्या थिएटर में भगदड़ जैसी स्थिति के दौरान 35 वर्षीय महिला की मौत हो गई थी और उसके आठ वर्षीय बेटे को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

घटना के बाद, शहर की पुलिस ने मृतक महिला के परिवार द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर चिक्कड़पल्ली थाने में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की विभिन्न धाराओं के तहत अल्लू अर्जुन, उनकी सुरक्षा टीम और थिएटर प्रबंधन के खिलाफ मामला दर्ज किया था।

अल्लू अर्जुन को शहर की पुलिस ने 13 दिसंबर को महिला की मौत के सिलसिले में गिरफ्तार किया था।

तेलंगाना उच्च न्यायालय ने उन्हें उसी दिन चार सप्ताह की अंतरिम जमानत दे दी थी और उन्हें 14 दिसंबर की सुबह यहां जेल से रिहा कर दिया गया था।

भाषा संतोष नोमान

नोमान

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments