scorecardresearch
Friday, 25 July, 2025
होमदेशASP आकाश राव गिरपुंजे को मुख्यमंत्री साय ने दी श्रद्धांजलि, कोंटा IED हमले में हुई थी मौत

ASP आकाश राव गिरपुंजे को मुख्यमंत्री साय ने दी श्रद्धांजलि, कोंटा IED हमले में हुई थी मौत

मुख्यमंत्री ने कहा कि लगातार हो रही सुरक्षाबलों की सफल कार्रवाइयों से नक्सली बौखलाए हुए हैं. राज्य सरकार पूरी प्रतिबद्धता के साथ इस चुनौती का सामना कर रही है.

Text Size:

नई दिल्ली: सुकमा जिले के कोंटा क्षेत्र में नक्सलियों द्वारा किए गए कायरतापूर्ण आईईडी विस्फोट में शहीद हुए एएसपी आकाश राव गिरपुंजे को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री ने माना स्थित चौथी वाहिनी छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल परिसर पहुंचकर शहीद के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित किया और उन्हें कंधा देकर अंतिम विदाई दी.

मुख्यमंत्री साय ने शहीद के शोकसंतप्त परिजनों से मुलाकात कर गहरी संवेदनाएं व्यक्त कीं और इस कठिन समय में उन्हें ढांढस बंधाया. उन्होंने कहा कि आकाश राव गिरपुंजे ने अपने कर्तव्य के प्रति अदम्य साहस, निष्ठा और समर्पण दिखाया है। उनका बलिदान देश और प्रदेश हमेशा याद रखेगा.

मुख्यमंत्री ने कहा कि लगातार हो रही सुरक्षाबलों की सफल कार्रवाइयों से नक्सली बौखलाए हुए हैं. राज्य सरकार पूरी प्रतिबद्धता के साथ इस चुनौती का सामना कर रही है.


यह भी पढ़ें: AC नहीं तो शादी नहीं: आगरा में दुल्हन ने तोड़ी शादी, दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज


 

share & View comments