scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमदेशमुख्यमंत्री ने की विश्व प्रसिद्ध खिचड़ी मेले की तैयारियों की समीक्षा

मुख्यमंत्री ने की विश्व प्रसिद्ध खिचड़ी मेले की तैयारियों की समीक्षा

Text Size:

लखनऊ, 22 दिसम्बर (भाषा) मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मकर संक्रांति से महाशिवरात्रि तक चलने वाले खिचड़ी मेले को गोरखपुर के विकास की ब्रैंडिंग का महत्वपूर्ण अवसर बनाने के निर्देश दिए हैं।

मुख्यमंत्री ने यह निर्देश रविवार को गोरखपुर में मकर संक्रांति के मौके पर लगने वाले विश्व प्रसिद्ध पारम्परिक खिचड़ी मेले की तैयारियों की समीक्षा बैठक में दिये।

उन्होंने कहा,“ प्रशासन का यह प्रयास होना चाहिए कि मेले में आने वाले श्रद्धालु गोरखपुर की अविस्मरणीय और सकारात्मक छवि लेकर जाएं। श्रद्धालुओं की सुरक्षा, सुविधा और सहूलियत को लेकर जिन विभागों को जिम्मेदारी दी गई है, वह अपनी सभी तैयारियां हर हाल में आगामी 25 दिसम्बर तक पूरी कर लें।”

विभिन्न विभागों द्वारा गोरखपुर के खिचड़ी मेले के सम्बन्ध में की जा रही व्यवस्थाओं की जानकारी प्राप्त करने के बाद उन्होंने कहा कि खिचड़ी मेले से न सिर्फ पूर्वी उत्तर प्रदेश बल्कि बिहार, नेपाल तथा देश के विभिन्न प्रान्तों के श्रद्धालुओं की आस्था जुड़ी है और इसके मद्देनज़र मेले में सभी आवश्यक प्रबन्ध किए जाएं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि गोरखपुर में आए सकारात्मक बदलाव की ब्रैंडिंग खिचड़ी मेले में भी दिखे। उन्होंने खिचड़ी मेले को ‘प्लास्टिक फ्री इवेंट’ बनाने के लिए नगर निगम को निर्देश दिए।

आदित्यनाथ ने कहा, “ खिचड़ी मेले के लिए श्रद्धालुओं को गांव-गांव तक परिवहन की सुविधा उपलब्ध कराई जाए। परिवहन विभाग इसके लिए रोडवेज बसों की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करे। स्वास्थ्य विभाग मेले के दौरान विशेष तौर पर अलर्ट मोड पर रहते हुए अपनी सभी सुविधाएं सुनिश्चित करे। ”

भाषा सलीम नोमान

नोमान

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments