scorecardresearch
Monday, 14 July, 2025
होमदेशमुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया 'वन महोत्सव-2025' का शुभारंभ, आम का पौधा लगाकर दिया हरियाली का संदेश

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया ‘वन महोत्सव-2025’ का शुभारंभ, आम का पौधा लगाकर दिया हरियाली का संदेश

मुख्यमंत्री ने कहा कि वन महोत्सव केवल पौधे लगाने का कार्यक्रम नहीं, बल्कि यह हरित भविष्य के प्रति हमारी सामूहिक जिम्मेदारी का प्रतीक है.

Text Size:

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को पटना स्थित एक अणे मार्ग परिसर में आम का पौधा लगाकर ‘वन महोत्सव-2025’ का राज्यस्तरीय शुभारंभ किया. इस अवसर पर उन्होंने लोगों से अपील की कि वे अपने घरों, कार्यालयों और आस-पास के क्षेत्रों में अधिक से अधिक पौधारोपण करें और पर्यावरण संरक्षण के इस महाअभियान में भागीदार बनें.

मुख्यमंत्री ने कहा कि वन महोत्सव केवल पौधे लगाने का कार्यक्रम नहीं, बल्कि यह हरित भविष्य के प्रति हमारी सामूहिक जिम्मेदारी का प्रतीक है.

पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा आयोजित इस अभियान के तहत आगामी तीन महीनों में पूरे राज्य में बड़े पैमाने पर पौधारोपण किया जाएगा. वित्तीय वर्ष 2025-26 में 5 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. अभियान में वन विभाग के साथ-साथ ग्रामीण विकास विभाग, जीविका समूह, उद्यान विभाग, गैर सरकारी संगठन और विभिन्न सामाजिक संस्थाएं भी सहभागी होंगी.

मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य में वर्ष 2012 में शुरू हुए ‘हरियाली मिशन’ के तहत वृक्षारोपण को मिशन मोड में लागू किया गया, जिससे बिहार का हरित आवरण बढ़कर 15.05 प्रतिशत हो गया है। वर्ष 2028 तक इसे बढ़ाकर 17 प्रतिशत करने का लक्ष्य है.

नीतीश कुमार ने बताया कि वर्ष 2019 में शुरू हुए ‘जल-जीवन-हरियाली’ अभियान के तहत पर्यावरण सुरक्षा, जल संरक्षण और वृक्षारोपण को जन आंदोलन बनाया गया है. इस अभियान के माध्यम से किसानों की आमदनी बढ़ाने, फलदार पौधे वितरित करने, और गांव-गांव तक पर्यावरणीय चेतना फैलाने का कार्य किया जा रहा है.

इस अवसर पर पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग की अपर मुख्य सचिव श्रीमती हरजोत कौर बम्हारा ने मुख्यमंत्री को पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया. कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, जल संसाधन सह संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, पर्यावरण मंत्री सुनील कुमार, प्रधान मुख्य वन संरक्षक प्रभात कुमार गुप्ता, मुख्यमंत्री के सचिव कुमार रवि और विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे.

share & View comments