scorecardresearch
मंगलवार, 13 मई, 2025
होमदेशमुख्यमंत्री ने किया बीएचयू में जारी परियोजनाओं का निरीक्षण

मुख्यमंत्री ने किया बीएचयू में जारी परियोजनाओं का निरीक्षण

Text Size:

वाराणसी (उप्र), 12 मई (भाषा) मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) परिसर में जारी स्वास्थ्य संबंधी परियोजनाओं का सोमवार शाम निरीक्षण किया और अधिकारियों से गुणवत्ता मानकों का पालन करते हुए उन्हें समय से पूरा करने का आग्रह किया।

राज्य सरकार द्वारा यहां जारी एक बयान के मुताबिक, मुख्यमंत्री ने बीएचयू के आयुर्विज्ञान संस्थान (आईएमएस) में 147.39 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे राष्ट्रीय वृद्धावस्था केंद्र और 119.47 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे ट्रॉमा सेंटर में नए ‘क्रिटिकल केयर सेंटर’ भवन के निर्माण की समीक्षा की।

आदित्यनाथ ने इस दौरान निर्माण मानकों से समझौता किए बिना निर्धारित समयसीमा के भीतर काम पूरा करने की जरूरत पर जोर दिया।

आईएमएस-बीएचयू में बनने वाला राष्ट्रीय वृद्धावस्था केंद्र भारत में अपनी तरह का तीसरा केंद्र होगा। इससे पहले एम्स दिल्ली और मद्रास मेडिकल कॉलेज में भी इसी तरह के केंद्र बन चुके हैं। इस सुविधा का उद्देश्य बुजुर्ग लोगों को एक ही छत के नीचे व्यापक देखभाल की सुविधा मुहैया कराना है।

पेट्रोल पंप और नर्सिंग हॉस्टल से सटी खाली जमीन पर सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक के पास स्थित छह मंजिला केंद्र बुजुर्गों की स्वास्थ्य सेवा के लिए राष्ट्रीय कार्यक्रम के तहत विकसित किया जा रहा है।

वर्तमान में, बीएचयू अस्पताल और ट्रॉमा सेंटर में रोजाना आठ हजार से ज्यादा मरीज आते हैं। उनमें से 1,500 से अधिक 60 वर्ष और उससे अधिक आयु के होते हैं।

भाषा सलीम

जितेंद्र नेत्रपाल

नेत्रपाल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments