नोएडा, 27 नवंबर (भाषा) मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बृहस्पतिवार को नोएडा में मेदांता सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का उद्घाटन किया और इसे गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं का बेहतरीन केंद्र बताया।
राज्य सरकार द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक मुख्यमंत्री ने नोएडा में मेदांता के दूसरे अस्पताल के शुभारंभ पर शुभकामनाएं दीं और पूर्वी उत्तर प्रदेश के नए केंद्र बनवाने का आग्रह किया।
उन्होंने बताया कि पूर्वी उत्तर प्रदेश के गोरखपुर और वाराणसी में पांच-पांच करोड़ लोगों को अच्छी स्वास्थ्य सुविधा की जरूरत है। उत्तर—पूर्वी बिहार और नेपाल, गोरखपुर तथा पूर्वी उत्तर प्रदेश की बड़ी आबादी के साथ ही बिहार, झारखंड व छत्तीसगढ़ का बड़ा भूभाग स्वास्थ्य सेवा के लिए वाराणसी पर निर्भर करता है। इन दोनों बड़े केंद्रों के लिए मेदांता समूह यदि आगे आता है तो सरकार हरसंभव मदद करेगी।
आदित्यनाथ ने कहा कि आज शुरू किया गया सुपर स्पेशियिलिटी अस्पताल सिर्फ चिकित्सालय ही नहीं बल्कि एक छत के नीचे ढेर सारा रोजगार व उत्तर प्रदेश को बड़ा निवेश भी दे रहा है।
उन्होंने कहा, ”गुड़गांव के बाद जब लखनऊ में मेदांता का शुभारंभ होना था तो लोग पूछते थे कि क्या यह चल पाएगा। मगर हमें तब भी संदेह नहीं था। मेदांता ने लखनऊ में भी बेहतरीन सेवा से पहचान बनाई है। कोविड के दौरान वह अस्पताल उत्तर प्रदेश वासियों के लिए बहुत उपयोगी साबित हुआ।”
आदित्यनाथ ने कहा कि आठ—दस वर्ष पहले गरीब के लिए उपचार कराना कठिन होता था। किडनी, कैंसर, लीवर सिरोसिस, बाईपास सर्जरी आदि के लिए गरीब के पास सामर्थ्य नहीं होता था। वह जमीन बेचता या महिलाओं के जेवर गिरवी रखता था। फिर हमारे पास भी हॉस्पिटल को पत्र लिखने और डॉक्टर से बात करने की सिफारिश आती थी।
मुख्यमंत्री ने बताया कि पिछले छह-सात वर्ष में प्रधानमंत्री जनआरोग्य योजना, आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत देश के अंदर 50 करोड़ लोगों को पांच लाख रुपये प्रतिवर्ष स्वास्थ्य की मुफ्त सेवा उपलब्ध कराने का कार्य किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश में इसके दायरे को बढ़ाया गया है।
भाषा सलीम
रंजन
रंजन
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
