scorecardresearch
मंगलवार, 13 मई, 2025
होमदेशतमिलनाडु में मुख्यमंत्री ने 1,000 दवा दुकानें शुरू कीं

तमिलनाडु में मुख्यमंत्री ने 1,000 दवा दुकानें शुरू कीं

Text Size:

चेन्नई, 24 फरवरी (भाषा) तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन ने सोमवार को राज्यभर में 1,000 ‘मुधलवर मरुंधगंगल’ दवाई दुकानों का उद्घाटन किया। यह दुकानें लोगों को रियायती दरों पर दवाएं उपलब्ध कराएंगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस पहल से न केवल जनता को किफायती दामों पर दवाईयां उपलब्ध होंगी, बल्कि 1,500 बी.फार्मा और डी.फार्मा डिग्री/डिप्लोमा धारकों के लिए रोजगार के अवसर भी सुनिश्चित होंगे।

मुख्यमंत्री स्टालिन ने उद्घाटन समारोह में कहा, ‘हम यह स्थिति समाप्त करना चाहते थे जहां जनता को महंगी दरों पर दवाएं खरीदनी पड़ती हैं। ये दुकानें उनके आर्थिक बोझ को कम करने में मदद करेंगी।’

इन दवाई दुकानों में दवाएं 75 प्रतिशत तक की छूट पर उपलब्ध कराई जाएंगी।

सरकार ने फार्मासिस्टों और सहकारी समितियों को सब्सिडी और वित्तीय सहायता प्रदान की है। उद्यमियों को तीन लाख रुपये और सहकारी समितियों को दो लाख रुपये की सब्सिडी दी गई है।

स्टालिन ने कहा कि इन फार्मेसियों में तीन महीने की दवाओं का स्टॉक पहले से रखा गया है और पूरे राज्य के 38 जिलों में गोदाम स्थापित किए गए हैं।

भाषा राखी मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments