scorecardresearch
शनिवार, 19 अप्रैल, 2025
होमदेशमुख्यमंत्री ने जनता दर्शन में 300 लोगों की समस्याएं सुनीं, त्वरित समाधान के दिए निर्देश

मुख्यमंत्री ने जनता दर्शन में 300 लोगों की समस्याएं सुनीं, त्वरित समाधान के दिए निर्देश

Text Size:

गोरखपुर, 19 अप्रैल (भाषा) मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को यहां जनता दर्शन में पुलिस तथा राजस्व विभाग से जुड़े मामलों के समाधान में अनावश्यक देरी न करने की हिदायत दी और जमीन कब्जे की शिकायतों को गंभीरता से लेकर दबंग और भू माफिया पर नकेल कसने के निर्देश दिए। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई।

बयान के मुताबिक मुख्यमंत्री ने जनता दर्शन में करीब 300 लोगों की समस्याएं सुनीं और इन समस्याओं के त्वरित, गुणवत्तापूर्ण, पारदर्शी और संतोषजनक समाधान के निर्देश अधिकारियों को दिए।

उन्होंने पुलिस व राजस्व से जुड़े मामलों के समाधान में अनावश्यक देरी न होने की हिदायत दी और जमीन कब्जे की शिकायतों को गंभीरता से लेकर दबंग और भू माफिया पर नकेल कसने के निर्देश दिए।

पुलिस से जुड़े कुछ मामलों के संबंध में मुख्यमंत्री ने कहा प्राथमिकी दर्ज करने और उसके बाद विधिक कार्रवाई में कोताही नहीं होनी चाहिए। घरेलू विवाद के मामले में उन्होंने परस्पर संवाद से समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए।

हर बार की भांति इस बार भी जनता दर्शन में कुछ लोग गंभीर बीमारियों के इलाज में आर्थिक सहायता की गुहार लेकर पहुंचे। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि इलाज में खर्चे की कागजी प्रक्रिया को शीघ्रता से पूर्ण कर सरकार को भेजें।

भाषा जफर खारी

खारी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments