scorecardresearch
मंगलवार, 22 अप्रैल, 2025
होमदेशमुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले की निंदा की

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले की निंदा की

Text Size:

जयपुर, 22 अप्रैल (भाषा) राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंगलवार को जम्मू-कश्मीर में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले की निंदा की।

शर्मा ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुआ कायराना आतंकी हमला अत्यंत निंदनीय है।

उन्होंने ‘एक्स’ पर कहा,‘‘अथाह दुःख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं।’’

उन्होंने मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्त की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।

गहलोत ने कहा कि पूरा देश आतंकवादियों के खिलाफ एकजुट है तथा प्रभावित परिवारों के साथ पूरी तरह से खड़ा है।

उन्होंने कहा, ‘‘उनके प्रति मेरी गहरी सहानुभूति है। घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।’’

पूर्व मुख्यमंत्री ने एक्स पर कहा, ‘‘मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’’

कश्मीर में पहलगाम के निकट एक प्रसिद्ध घास के मैदान में मंगलवार दोपहर आतंकवादी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई, जिनमें ज्यादातर पर्यटक थे।

भाषा कुंज

राजकुमार

राजकुमार

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments