scorecardresearch
शुक्रवार, 9 मई, 2025
होमदेशमुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने राजस्थान की स्थिति की समीक्षा की

मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने राजस्थान की स्थिति की समीक्षा की

Text Size:

जयपुर, नौ मई (भाषा) राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शुक्रवार को यहां राज्य के ताजा हालात की समीक्षा की और सीमावर्ती जिलों के अधिकारियों से फीडबैक लिया।

एक प्रवक्ता ने बताया कि शर्मा मुख्यमंत्री कार्यालय पहुंचे जहां अधिकारियों ने उन्हें मौजूदा हालात की जानकारी दी। उन्होंने अधिकारियों को पाकिस्तान के साथ बढ़ते तनाव के मद्देनजर सतर्क रहने और सारी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद करने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री शाम को वरिष्ठ अधिकारियों के साथ विस्तृत समीक्षा बैठक करेंगे।

इस बीच, जैसलमेर के जिला कलेक्टर प्रताप सिंह ने ड्रोन संचालकों को अपने ड्रोन आज ही नजदीकी थानों में जमा करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही पटाखों की बिक्री और फोड़ने पर रोक लगा दी गई है।

इसी तरह शाम पांच बजे तक बाजार बंद करने के निर्देश दिए गए हैं। शाम छह बजे से 12 घंटे के लिए ‘ब्लैकआउट’ शुरू हो जाएगा। लोगों को घरों के दरवाजे और खिड़कियां बंद रखने या ढ़ककर रखने को कहा गया है ताकि रोशनी बाहर न आए। छात्रावास और पुस्तकालय भी बंद कर दिए गए हैं।

दूसरी ओर, राज्य सरकार ने बृहस्पतिवार को नौ उपखंड अधिकारियों के तबादले किए। ये सभी राजस्थान प्रशासनिक सेवा (आरएएस) के अधिकारी हैं। इनमें से पांच अधिकारियों को सीमावर्ती जिलों गंगानगर, जैसलमेर, बीकानेर और बाड़मेर में उपखंड अधिकारी के रिक्त पदों पर नियुक्त किया गया है तथा जैसलमेर और बीकानेर में दो उपखंड अधिकारी बदले गए हैं।

भाषा पृथ्वी राजकुमार

राजकुमार

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments