scorecardresearch
Monday, 21 July, 2025
होमदेशमुख्यमंत्री ने चंदौली के विकास के लिये की कई योजनाओं की घोषणा

मुख्यमंत्री ने चंदौली के विकास के लिये की कई योजनाओं की घोषणा

Text Size:

चंदौली (उप्र), 17 जुलाई (भाषा) मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बृहस्पतिवार को चंदौली में एक दिवसीय बैठक के दौरान रोजगार और विकास को बढ़ावा देने के लिए महत्वाकांक्षी योजनाओं की घोषणा की। इनमें एक औद्योगिक क्षेत्र का निर्माण और प्रमुख एक्सप्रेसवे परियोजनाओं का विस्तार भी शामिल है।

मुख्यमंत्री ने भारतीय जनता पार्टी के प्रतिनिधियों के साथ बैठक में कहा, ‘मैं चाहता हूं कि हर हाथ को काम मिले और बड़ी संख्या में युवाओं को रोज़गार प्राप्त हो।’

अधिकारियों ने बताया कि इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए मुख्यमंत्री ने जिले के नौगढ़ क्षेत्र में ‘दो-तीन हज़ार एकड़’ भूमि पर एक औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने का लक्ष्य रखा।

मुख्यमंत्री ने समीक्षा बैठक के बाद संवाददाताओं से बातचीत में प्रमुख परियोजनाओं का जिक्र किया। इनमें बाबा कीनाराम मेडिकल कॉलेज और वाराणसी रिंग रोड शामिल हैं।

उन्होंने कहा, ‘बाबा कीनाराम की स्मृति में निर्मित मेडिकल कॉलेज पिछले साल से चालू है। जिले के विकास के लिए जनप्रतिनिधियों के प्रस्तावों को तेजी से आगे बढ़ाया जा रहा है।’

एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, मुख्यमंत्री ने जिले में 200 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश से एक एकीकृत न्यायालय परिसर के निर्माण का उल्लेख किया।

उन्होंने कहा, ‘पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पहले से ही लखनऊ को गाजीपुर से जोड़ता है। इससे क्षेत्र के लोगों को लाभ हो रहा है। सरकार ने चंदौली से सोनभद्र (शक्तिनगर) तक एक्सप्रेसवे का विस्तार करने की सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है। इसके लिए सर्वेक्षण कार्य चल रहा है। इसका निर्माण पूरा होने पर यह एक्सप्रेसवे लखनऊ और दिल्ली के साथ चंदौली की कनेक्टिविटी को और मजबूत करेगा।’

मुख्यमंत्री ने पुष्टि की कि मेडिकल कॉलेज में बाबा किनाराम की प्रतिमा स्थापित करने की योजना को मंज़ूरी मिल गई है।

भाषा सं. सलीम नोमान

नोमान

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments