scorecardresearch
बुधवार, 14 मई, 2025
होमदेशमुख्यमंत्री अब्दुल्ला ने ‘ई-सेहत’ ऐप की शुरुआत की, स्वास्थ्य क्षेत्र में बदलाव लाने वाला बताया

मुख्यमंत्री अब्दुल्ला ने ‘ई-सेहत’ ऐप की शुरुआत की, स्वास्थ्य क्षेत्र में बदलाव लाने वाला बताया

Text Size:

जम्मू, 16 अप्रैल (भाषा) जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने बुधवार को ‘ई-सेहत’ ऐप की शुरुआत की और कहा कि यह केंद्रशासित प्रदेश के स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में ‘क्रांतिकारी बदलाव’ लाएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह अभिनव डिजिटल समाधान जम्मू कश्मीर के लोगों, नागरिकों, चिकित्सकों और चिकित्सा पेशेवरों सहित विविध आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए तैयार किया गया है।

अब्दुल्ला ने सोशल मीडिया पर कहा, ‘‘इस ऐप का लक्ष्य स्वास्थ्य सेवा तक पहुंच में क्रांतिकारी बदलाव लाना, पॉलीक्लिनिक पर दबाव कम करना और सभी लाभार्थियों के लिए समग्र स्वास्थ्य सेवा अनुभव को बेहतर बनाना है।’’

मुख्यमंत्री ने संबंधित अधिकारियों को कर्मचारियों को इस ऐप से परिचित कराने के लिए निर्धारित कार्यशालाओं के माध्यम से व्यावहारिक प्रशिक्षण आयोजित करने का भी निर्देश दिया।

उन्होंने कहा, ‘‘कर्मचारियों को प्रशिक्षित करने के बाद, ऐप और इसके लाभों के बारे में जनता को शिक्षित करने के लिए जागरूकता अभियान शुरू किए जा सकते हैं।’’

अब्दुल्ला ने प्रभावी कार्यान्वयन और निगरानी सुनिश्चित करने के लिए स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा विभाग के सचिव द्वारा हर हफ्ते और मुख्य सचिव अटल डुल्लू द्वारा मासिक आधार पर समीक्षा करने को कहा।

उन्होंने यह भी कहा कि प्रभारी मंत्री को तिमाही आधार पर ऐप के कामकाज और प्रगति का आकलन करना चाहिए।

स्वास्थ्य सचिव सैयद आबिद रशीद ने कहा कि विभाग ने जम्मू कश्मीर में सार्वजनिक और निजी दोनों क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं और सेवाओं तक पहुंच में रोगियों और उनके तीमारदारों का मार्गदर्शन और समर्थन करने के लिए अत्याधुनिक डिजिटल एप्लिकेशन विकसित किया है।

भाषा वैभव नेत्रपाल

नेत्रपाल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments