scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमदेशप्रधान न्यायाधीश शुक्रवार को डी पी कोहली स्मृति व्याख्यान को संबोधित करेंगे

प्रधान न्यायाधीश शुक्रवार को डी पी कोहली स्मृति व्याख्यान को संबोधित करेंगे

Text Size:

नयी दिल्ली, 31 मार्च (भाषा) कोविड-19 महामारी के कारण लगाई गई पाबंदियों की वजह से दो साल के लंबे अंतराल के बाद केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) शुक्रवार को फिर से डी पी कोहली स्मृति व्याख्यान आयोजित करेगा, जिसे प्रधान न्यायाधीश एन वी रमण संबोधित करेंगे। जांच एजेंसी ने एक बयान में यह जानकारी दी।

न्यायमूर्ति रमण 35 पुरस्कार भी प्रदान करेंगे, जिनमें विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति का पुलिस पदक, डी पी कोहली सर्वश्रेष्ठ जासूस हेड कांस्टेबल एवं कांस्टेबल पुरस्कार और जांच अधिकारी (आईओ) को सीबीआई स्वर्ण पदक शामिल हैं।

सीबीआई 2016 से सिर्फ दो बार ही यह व्याख्यान आयोजित कर सका है, जो आमतौर पर सालाना आयोजित किया जाता है।

सीबीआई के संस्थापक-निदेशक डी पी कोहली की समृति में आयोजित किया जाने वाला यह व्याख्यान कोविड की वजह से लगाई गई पाबंदियों को लेकर 2019 के बाद आयोजित नहीं किया जा सका।

भाषा सुभाष अनूप

अनूप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments