नयी दिल्ली, 31 जनवरी (भाषा) भारत के प्रधान न्यायाधीश एन वी रमण ने अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल और वरिष्ठ अधिवक्ता आर. एस. सूरी के निधन पर सोमवार को शोक व्यक्त किया।
डिजिटल माध्यम से सुनवाई की शुरुआत में प्रधान न्यायाधीश ने वकीलों से, सूचीबद्ध जरूरी मामलों पर कार्यवाही शुरू करने से पहले रुकने को कहा और एक बयान देने की इच्छा जाहिर की।
प्रधान न्यायाधीश ने कहा, “अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल और एससीबीए के पूर्व अध्यक्ष आर. एस. सूरी का निधन हो गया। यह दुर्भाग्यपूर्ण है। मेरे और मेरे साथी न्यायाधीशों की ओर से हम सूरी के परिवारवालों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं। सामान्य तरीके से हम अदालत की कार्यवाही जारी रखेंगे। मैं इसके लिए क्षमाप्रार्थी हूं।”
सूरी का सोमवार सुबह निधन हो गया था और उनके परिवार में उनकी पत्नी तथा दो बेटियां- सुरुचि और सिमर हैं जो वकील हैं।
भाषा यश रंजन
रंजन
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.