रांची, नौ अप्रैल (भाषा) मुख्य निर्वाचन आयुक्त (सीईसी) ज्ञानेश कुमार 11 अप्रैल से झारखंड का तीन दिवसीय दौरा करेंगे। बुधवार को एक निर्वाचन अधिकारी ने यह जानकारी दी।
सीईसी यहां स्वयंसेवकों और बूथ स्तरीय अधिकारियों (बीएलओ) से मुलाकात कर पिछले वर्ष झारखंड में लोकसभा तथा विधानसभा चुनावों के सफल आयोजन से संबंधित उनके अनुभवों के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे।
झारखंड के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) के. रवि कुमार ने कहा, ‘‘सीईसी 11 से 13 अप्रैल तक तीन दिन के लिए झारखंड का दौरा करेंगे और इस दौरान वह रामगढ़ तथा रांची जिलों के विभिन्न इलाकों का भी भ्रमण करें।’’
कुमार ने कहा कि 12 अप्रैल को सीईसी रामगढ़ में उन स्वयंसेवकों से मिलेंगे जिन्होंने लोकसभा और विधानसभा चुनावों में भाग लिया था।
कुमार ने बताया कि 13 अप्रैल को सीईसी रांची के दशम फाल्स में बीएलओ से मिलेंगे और दूरदराज के क्षेत्रों में उनके प्रयासों को समझेंगे।
देश में पिछले साल 19 अप्रैल से एक जून तक सात चरणों में लोकसभा चुनाव हुए थे और झारखंड में 13 मई से चार चरणों में चुनाव संपन्न हुए।
झारखंड में विधानसभा चुनाव पिछले साल दो चरणों में 13 नवंबर और 20 नवंबर को हुए थे जबकि मतगणना 23 नवंबर को हुई थी।
भाषा यासिर वैभव
वैभव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.