सूरजपुर, 19 नवंबर (भाषा) छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में टोनही (जादू-टोना करने वाली) के संदेह में महिला की हत्या करने के आरोप में पुलिस ने एक ही परिवार के चार लोगों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपियों की पहचान प्राण साय (59), उनकी पत्नी मुन्नी बाई (57), उनके बेटे मुकेश कुमार (18) और मुकुम राम (23) के रूप में हुई है जिन सभी पर जिले के ओड़गी थाना क्षेत्र के सावांरावा गांव में ननकी बाई (65) की हत्या का आरोप है।
उन्होंने बताया कि साय के परिवार में एक पुत्र ने लगभग चार वर्ष पहले फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी और उनको शक था कि ननकी बाई द्वारा जादू-टोना किए जाने के कारण यह घटना हुई।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि 14 नवंबर को आरोपी मुकेश ने ननकी बाई को अपने घर बुलाया और वहां ननकी बाई को शराब पिलाई गई जिसके बाद में परिवार ने कुल्हाड़ी से प्रहार कर ननकी बाई की हत्या कर दी तथा शव को करीब के जंगल में ले जाकर एक पेड़ से लटका दिया।
उन्होंने बताया कि मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस दल घटनास्थल के लिए रवाना हुआ और शव को बरामद किया गया। पुलिस ने मामले की जांच के बाद 16 नवंबर को सभी चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता और छत्तीसगढ़ टोनही प्रताड़ना निवारण अधिनियम 2005 की धाराओं के तहत कार्रवाई की गई है।
भाषा सं संजीव खारी
खारी
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.