scorecardresearch
Monday, 11 August, 2025
होमदेशछत्तीसगढ़: कोरबा में कुआं धंसा, एक ही परिवार के तीन सदस्यों के दबे होने की आशंका

छत्तीसगढ़: कोरबा में कुआं धंसा, एक ही परिवार के तीन सदस्यों के दबे होने की आशंका

Text Size:

कोरबा, 29 जुलाई (भाषा) छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के एक गांव में घर के पास खोदे गए नए कुएं के ढहने से दंपति और उनके 30 वर्षीय बेटे के मलबे में दबने की आशंका है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि कुएं के ढहने से छेदूराम श्रीवास (65), पत्नी कंचन बाई श्रीवास (53) और छोटे बेटे गोविंद श्रीवास (30) के मलबे में दबने की आशंका है।

पुलिस के मुताबिक, छेदूराम ने दो महीने पहले अपने घर में लगभग 40 फुट गहरा कुआं खुदवाया था और कुएं की खुदाई के बाद उसे कच्चा ही छोड़ दिया।

अधिकारियों ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से क्षेत्र में हो रही बारिश के कारण सोमवार रात कुआं ढह गया।

उन्होंने बताया कि जब पड़ोसियों और गांव में ही अलग रहने वाले छेदूराम दो अन्य बेटों को घटना की जानकारी मिली तब उन्होंने परिवार के सदस्यों की खोज शुरू की।

अधिकारियों ने बताया कि पड़ोसियों और छेदूराम के अन्य बेटों ने तीनों लोगों की चप्पल धंसी हुई देखने के बाद पुलिस को मामले की जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने तीनों लोगों के दबे होने की आशंका को देखते हुए कुएं से पानी और मलबा हटाने का कार्य शुरू किया।

अधिकारियों ने बताया कि राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) के एक दल को भी बचाव कार्य में लगाया गया है।

उन्होंने बताया कि कुएं से मलबा निकालने के बाद ही इस संबंध में अधिक जानकारी मिल सकेगी।

भाषा सं संजीव जितेंद्र

जितेंद्र

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments